सोयाबीन को समझा मीट, कांवड़ियों ने किया हंगामा

नोएडा पुलिस ने बड़ा बवाल होने से रोका : सोयाबीन को समझा मीट, कांवड़ियों ने किया हंगामा

सोयाबीन को समझा मीट, कांवड़ियों ने किया हंगामा

Google Image | सोयाबीन

Noida News : थाना फेस-1 क्षेत्रांतर्गत शनि मंदिर सेक्टर 14 ए के पास किसी बात को लेकर भड़क उठे। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर किसी तरह उन्हें शांत किया। बता दें कि सेक्टर-14 ए शनि मंदिर के पास कांवड़ियों के लिए शिविर लगा है। जहां विभिन्न क्षेत्रों के कावंड़िये रूके हुए हैं। बुधवार की सुबह मंदिर के पास एक महिला कुत्तों को खाना खिला रही थी। तभी किसी ने सूचना फैला दी महिला कुत्ते को मीट खिला रही है। जिसके कारण वहां कुछ देर के लिए माहौल गरमा गया। 

जानकारी के मुताबिक थाना फेस-1 क्षेत्रांतर्गत शनि मंदिर सेक्टर-14 ए पर कावड़ शिविर लगा है, जहां पर एक महिला अपनी इनोवा गाड़ी से कुत्तों को खाना खिलाने के लिए आई थी। कुत्तों को जब उन्होंने सोयाबीन और रोटी डाली तब कुछ कावड़ियों को लगा कि यह मीट के टुकड़े हैं। जिसका उन्होंने विरोध करते हुए हंगामा शुरू कर दिया। मौके पर मौजूद थाना प्रभारी फेस-1 और चौकी प्रभारी गोल चक्कर ने कुत्तों खिलाए जा रहे भोजन को चेक किया तो पता चला कि मीट नहीं बल्कि सोयाबीन है। जिसके बाद कांवड़िये शांत हुए। पुलिस का कहना है कि कांवड़ियों को तो शांत कर दिया गया है किन्तु कावड़ियों के रूट पर इनोवा गाड़ी के आ जाने के कारणों की जांच की जा रही है। गाड़ी को मौके पर सीज करने की कार्रवाई की जा रही है।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.