Tricity Today | नोएडा एक्सप्रेसवे पर कई किलोमीटर लंबा जाम
Noida News : नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर इस समय लंबा ट्रैफिक जाम लगा हुआ है। नोएडा से ग्रेटर नोएडा की ओर जाने वाली सड़क पर हिंडन नदी के पुल से लेकर एडवांट बिल्डिंग तक ट्रैफिक बेहद धीमा है। वहीं नोएडा जाने वाले मार्ग पर एडवांट बिल्डिंग से लेकर महामाया फ्लाईओवर तक कई किलोमीटर लंबा ट्रैफिक जाम है। एक्सप्रेसवे पर वाहन चींटी की चाल से चल रहे हैं।
किसकी लापरवाही?
सेक्टर-125 के पास नोएडा एक्सप्रेसवे की रिसर्फेसिंग करने वाली कंपनी की मशीन खड़ी हुई है। जिसकी वजह से यहां रोजाना सुबह और शाम के वक्त ट्रैफिक जाम लगता है। एक्सप्रेसवे पर कड़ी कंपनी की इन मशीनों को पिछले 2 महीनों से नहीं हटाया गया है। पहले रिसर्फेसिंग के कारण एक्सप्रेसवे पर ट्रैफिक जाम लगता था। अब इन मशीनों के कारण ट्रैफिक जाम लगता है। ऐसे में अब बड़ा सवाल खड़ा होता है कि यह किसकी लापरवाही है?