बच्चों के एडमिशन के नाम पर धांधली करने का आरोप

Bal bharti Public School पर किसान एकता संघ ने दिया धरना : बच्चों के एडमिशन के नाम पर धांधली करने का आरोप

बच्चों के एडमिशन के नाम पर धांधली करने का आरोप

Tricity Today | धरना

Noida News : सेक्टर-21 स्थित बाल भारती पब्लिक स्कूल पर किसान एकता संघ के राष्ट्रीय संरक्षक चौधरी बाली सिंह के नेतृत्व में धरना दिया गया। आरटीई के तहत चयनित बच्चों के दाखिले ना लेने के विरोध में नगर मजिस्ट्रेट को 10 मांगों का मांग पत्र सौंपा गया। नगर मजिस्ट्रेट ने पूरे नोएडा के चयनित बच्चों का 7 दिन में दाखिला करवाने का आश्वासन देकर पंचायत समाप्त करवाई।

तीन बच्चों का ही स्कूल ने लिया दाखिला 
प्रदेश अध्यक्ष पंडित प्रमोद शर्मा ने बताया कि इस वर्ष आरटीई के तहत बाल भारती पब्लिक स्कूल की ओर से 46 बच्चों का चयन होना था। जिसमें केवल तीन बच्चों का ही दाखिला लिया गया। इस तरह पूरे जिले में विभाग के साथ मिलकर कुछ स्कूल धांधलेबाजी करते आ रहे हैं। पिछले दो वर्षों से सिर्फ 20-30 प्रतिशत चयनित बच्चों के दाखिले ही स्कूल ने लिए हैं, जबकि बीएसए 80 प्रतिशत का गलत आंकड़ा शासन को भेजकर प्रदेशभर में वाहवाही लूटने का काम कर रही हैं। यह शर्मनाक है और जिले को कलंकित करने का काम किया जा रहा है।

अभिभावकों के साथ देंगे बेमियादी धरना : अविनाश सिंह
मीडिया प्रभारी अविनाश सिंह ने बताया कि विकलांग, ऑटो ड्राइवर, कुक जैसे अभिभावक पिछले छह माह से इन अधिकारियों और स्कूल के चक्कर काट रहे हैं। एडीएम ने मान्यता निरस्त की कार्रवाई की चेतावनी दी। उसके बावजूद स्कूलों ने दाखिला लेने से इंकार कर दिया। ऐसे शिक्षा माफिया की मान्यता निरस्त होनी चाहिए। अगर एक सप्ताह में कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया तो स्कूल पर अभिभावकों के साथ बेमियादी धरना दिया जाएगा।

इस अवसर पर बबली कसना, वंदना चौधरी, ललित अवाना, अर्जुन प्रजापति, कमल यादव, साधु मकवाना, बाबू प्रधान, तनवीर हसन, शशि अंबावाता, ओमवीर नागर, सतीश कनारसी, पप्पू प्रधान देवेंद्र अवाना, देवेंद्र गुर्जर, बलराज, सुमित अंबावता, पप्पे नागर, अरविंद सेक्रेटरी, डॉ.जाफर, प्रमोद हूण, योगेश शर्मा, शिवम शर्मा, कैलाश शर्मा, सतीश पंडित, प्रिन्स पंडित, हर्ष पंडित आदि मौजूद थे।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.