एयर इंडिया क्रू मेंबर हत्याकांड में शामिल मिली लेडी डॉन काजल, अब होगी प्रॉपर्टी कुर्क

Noida Suraj Mann Murder Case : एयर इंडिया क्रू मेंबर हत्याकांड में शामिल मिली लेडी डॉन काजल, अब होगी प्रॉपर्टी कुर्क

एयर इंडिया क्रू मेंबर हत्याकांड में शामिल मिली लेडी डॉन काजल, अब होगी प्रॉपर्टी कुर्क

Tricity Today | Lady Don Kajal

Noida News : नोएडा में हुए सूरज मान हत्याकांड से जुड़ी बड़ी अपडेट है। सूरज मान हत्याकांड में भी लेडी डॉन काजल शामिल मिली है। हालांकि, यह नोएडा की दूसरी लेडी डॉन है, जिसका पूरा नाम काजल खत्री है। पुलिस के मुताबिक दिल्ली मंडोली जेल में बंद गैंगस्टर कपिल मान की गर्लफ्रेंड का नाम काजल खत्री है। काजल खत्री ने सूरज मान हत्याकांड में अहम भूमिका निभाई थी। उसने ऐप के जरिए हत्याकांड में शामिल शूटर और कपिल के बीच संपर्क करवाया। इस हत्याकांड में अब तक 5 आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं। गोली मारने वाले दो शूटर एनकाउंटर के बाद दिल्ली क्राइम ब्रांच के हत्थे चढ़े थे। अभी तक काजल खत्री फरार है, जिसकी तलाश के लिए 3 टीमें लगी हुई है।

कैसे काजल खत्री का नाम सामने आया
सूरज मान हत्याकांड में दो शूटरों को नोएडा पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उनकी पूछताछ के दौरान एक महिला का नाम सामने आया, जिसका नाम काजल खत्री था। इस खुलासे के बाद पुलिस ने काजल खत्री को आरोपियों की सूची में शामिल कर लिया और उसे गिरफ्तार करने के लिए कई स्थानों पर छापेमारी की। हालांकि, अभी तक काजल खत्री को पकड़ने में असफल रही है। यदि काजल खत्री जल्द ही गिरफ्तार नहीं हुई तो पुलिस उसकी संपत्ति को कुर्क करने की प्रक्रिया शुरू कर सकती है। काजल खत्री की गिरफ्तारी के लिए पुलिस 25,000 रुपये का इनाम घोषित करने पर भी विचार कर रही है। इस बीच काजल खत्री की एक तस्वीर भी सामने आई है, जिसे पुलिस ने जारी किया है ताकि लोग उसकी पहचान कर सकें और उसके बारे में जानकारी दे सकें।

इन 5 लोगों की प्रॉपर्टी कुर्क होगी
इस मामले में नोएडा कमिश्नरेट पुलिस की तरफ से बताया गया कि सूरज मान हत्याकांड में 5 आरोपियों की प्रॉपर्टी कुर्क कराने की प्रक्रिया शुरू करवाई गई है। इसमें दिल्ली के खोड़ा खुर्द गांव के निवासी शक्ति मान, संजीत, हरजीत मान, सोनू उर्फ विकास शिव विहार दिल्ली और काजल खत्री निवासी रोहिणी दिल्ली शामिल हैं।

कब और कैसे हुई थी सूरज मान की हत्या
सेक्टर-39 थाना क्षेत्र के सेक्टर-104 में जिम करके वापस लौट रहे सूरज मान की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई थी। सूरज मान की हत्या 19 जनवरी 2024 (शुक्रवार) को हुई थी। इस मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया। जिनकी पहचान धीरज मान और अरुण उर्फ मन्नू मान के रूप में हुई। दोनों आरोपी दिल्ली में स्थित खेड़ा खुर्द गांव के रहने वाले हैं। जांच के दौरान पुलिस को पता चला था कि सूरज मान के भाई का नाम प्रवेश मान है, जो दिल्ली की मंडोली जेल में बंद है। प्रवेश मान और उसी के गांव में रहने वाले कपिल मान के बीच वर्ष 2010 से रंजिश चल रही है। इस रंजिश और विवाद के चलते सूरज मान की हत्या हुई।

क्यों हुई सूरज मान की हत्या
दरअसल, प्रवेश मान से बदला लेने के लिए कपिल मान ने प्रवेश के भाई सूरज की हत्या करवाई थी। जांच में पता चला है कि कपिल और प्रवेश का विवाद 100 मीटर जमीन को लेकर चल रहा था। उस जमीन के चक्कर में रंजिश इतनी बढ़ गई थी कपिल और प्रवेश के परिवार में हत्याएं होनी शुरू हो गई। इस रंजिश में पांचवी हत्या प्रवेश के भाई सूरज मान की हुई। गांव में 100 मीटर जमीन को लेकर विवाद इतना बढ़ गया कि गैंगवार शुरू हो गया। जांच में यह भी पता चला है कि वर्ष 2017 में कपिल के चाचा सूर्यप्रकाश की हत्या प्रवेश ने करवाई थी। इसके अलावा प्रवेश मान की तरफ से कपिल के पिता की हत्या वर्ष 2022 में हुई थी। इससे पहले प्रवेश के चाचा की हत्या वर्ष 2019 में कपिल की तरफ से करवाई गई थी। दोनों के बीच रंजिश 15 सालों से चलती आ रही है।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.