Noida News : नोएडा प्राधिकरण ने फिर से बिसरख पुल रोड से फरीदाबाद-नोएडा-गाजियाबाद (एफएनजी) को जोड़ने वाली सड़क का कार्य शुरू करवा दिया है। इस सड़क का कार्य पूरा होने में करीब 11 करोड़ रुपए की लागत आएगी।
प्राधिकरण अधिकारियों का कहना है कि अगर बीच में कोई ग्रैप या किसी और कारणों से काम बंद नहीं हुआ तो चार महीने के अंदर यह प्रोजेक्ट पूरा हो जाएगा। पहले जिस एजेंसी को यह काम दिया था, उसे अथॉरिटी ने ब्लैकलिस्ट कर दिया था। जिसके बाद की प्रक्रिया और नई एजेंसी के चयन में एक साल का समय लग गया। अब अथॉरिटी ने नई एजेंसी का चयन कर काम शुरू करवा दिया है।
बिसरख पुल के आगे तक बनी सड़क से इस सड़क के जुड़ जाने से एफएनजी नोएडा-ग्रेटर नोएडा की कनेक्टिविटी सीधी हो जाएगी। जिससे पर्थला गोल चक्कर पर ट्रैफिक कम हो जाएगा। फिलहाल बिसरख पुल से ग्रेटर नोएडा के लिए सड़क बनी हुई है, नोएडा की तरफ भी सड़क है। इस सड़क को एफएनजी से कनेक्ट करने वाली यह सड़क नहीं बन पाई है। जिसके कारण लोगों को पुश्ता रोड से चक्कर लगाकर बिसरख पुल पर जाते हैं। इसके बीच में ही यह आधी बनी सड़क आती है।
सेक्टर-115 और 112 के सामने से बिसरख पुल के जरिए ग्रेटर नोएडा के सेक्टर-1 और टेकजोन-4 को कनेक्ट करने के लिए करीब 900 मीटर की सड़क 22 करोड रुपए की लागत से बनी है। अब इस सड़क को एफएनजी रोड से जोड़ने के लिए लगभग 600 मीटर की सड़क बननी है। इस कनेक्टिंग रोड में दो जगह छोटे अंडरपास बनाए जाएंगे। यह कार्य अब चुनी हुई एजेंसी को करना है। एजेंसी ने मिट्टी पाटने और अन्य कार्य शुरू करवा दिए हैं।