Noida News : थाना सेक्टर-39 में एक व्यक्ति ने अपने मकान मालिक के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज करवाया है। उसका आरोप है कि उसका मकान मालिक बिजली विभाग द्वारा दिए जा रहे बिल के साथ छेड़छाड़ कर उसे बढ़ाकर बिजली का बिल वसूल रहा था। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
गॉडफादर फिटनेस लाइफस्टाइल के नाम से फर्म
थाना सेक्टर-39 के प्रभारी निरीक्षक अजय चाहर ने बताया कि कमल पंत ने थाना सेक्टर-39 में रिपोर्ट दर्ज कराई है। रिपोर्ट के मुताबिक उनकी गॉडफादर फिटनेस लाइफस्टाइल के नाम से सेक्टर-104 में एक फर्म है। उनके अनुसार इस फर्म को उन्होंने गगन पाल सिंह के बिल्डिंग में बनाया है।
कैसे की धोखाधड़ी
पीड़ित का आरोप है कि गगन पाल सिंह ने धोखाधड़ी करके उससे बिजली का ज्यादा बिल वसूल लिया। पीड़ित के अनुसार बिजली विभाग से जो बिल आता था, उसके साथ छेड़छाड़ कर गगन पाल सिंह उसको बढ़ाकर उसे पकड़ा देते थे और उनसे अपनी कंपनी के खाते में पैसे डलवाते थे।
कैसे हुआ खुलासा
पीड़ित को जब शक हुआ तो उसने बिजली विभाग से अपने फार्म का बिल निकलवाया, तब उसे ठगी का पता चला। पीड़ित के अनुसार उसके साथ लाखों रुपए की ठगी हुई है। थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।