Tricity Today | चिल्ला बॉर्डर पहुंची पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह
Noida News : नोएडा की नई पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ट्रैफिक व्यवस्था पर काम कर रही हैं। गुरुवार को लक्ष्मी सिंह चिल्ला बॉर्डर पहुंची। वहां पर ट्रैफिक गतिविधियों का जायजा लिया। यह लक्ष्मी सिंह का पहला प्लान है। लक्ष्मी सिंह ने आते ही सबसे पहले यह बात कही कि वह गौतमबुद्ध नगर जनपद को जाम मुक्त बनाने पर कार्य करेंगी। सभी आईपीएस अधिकारियों के साथ हाईलेवल बैठक करने के बाद लक्ष्मी सिंह चिल्ला बॉर्डर पहुंची। वहां पर उन्होंने ट्रैफिक गतिविधियों का परखा है।लक्ष्मी सिंह ने कहा, "मैंने चिल्ला बॉर्डर पर आकर ट्रैफिक गतिविधियों का जायजा लिया। नोएडा पुलिस जिले को जाम मुक्त बनाने के लिए प्रयास कर रही है। चिल्ला बॉर्डर के आसपास जो भी सड़के हैं, उनका किस तरीके से इस्तेमाल किया जाना चाहिए। इसको लेकर मैंने जायजा लिया है। निश्चित तौर पर नोएडा शहर बहुत ही जल्द जाम मुक्त हो जाएगा। इसको लेकर रूपरेखा तैयार की जाएगी।"Video : लक्ष्मी सिंह का पहला एक्शन प्लान, गौतमबुद्ध नगर जिला होगा जाम मुक्त @noidapolice @Uppolice #LaxmiSingh pic.twitter.com/dJ8ujnVfxT
— Tricity Today (@tricitytoday) December 2, 2022