धू-धूकर जलता रहे लेदर गारमेंट्स, फायर यूनिट ने समय रहते बुझाया  

नोएडा में आग का कहर : धू-धूकर जलता रहे लेदर गारमेंट्स, फायर यूनिट ने समय रहते बुझाया  

धू-धूकर जलता रहे लेदर गारमेंट्स, फायर यूनिट ने समय रहते बुझाया  

Tricity Today | आग

Noida News : फेस-3 थाना क्षेत्र में सेक्टर-65 के बी ब्लॉक बी में लेदर गारमेंट्स बनाने वाली कंपनी में भीषण आग लग गई। सूचना मिलने के बाद आग बुझाने के लिए दमकल की आठ से अधिक गाड़ियां मौके पर पहुंची। फायर फाइटिंग आग बुझाने में जुटी रही। फिलहाल, आग पर काबू पा लिया गया है और घटना में किसी भी जनहानि की सूचना नहीं मिली है। क्या है पूरा मामला
मिली जानकारी के मुताबिक, नोएडा के ईकोटेक-3 थाना क्षेत्र में स्थित एक कंपनी में लगी आग को बुझाते समय गंभीर रूप से झुलसे एक कर्मचारी की शुक्रवार को मौत हो गई। ईकोटेक-3 थाना प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र कुमार शुक्ला ने बताया कि थाना क्षेत्र में स्थित टोयो कंपनी में गुरुवार को आग लग गई थी, जिसे तरुण मनकोरी (40) समेत कंपनी के कर्मचारियों ने बुझाने की कोशिश की और इसी दौरान तरुण गंभीर रूप से झुलस गया। शुक्ला ने बताया कि तरुण को एक अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां शुक्रवार को उसकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

आग लगने पर लोग उपाय करने से पहले अफरातफरी मचा देते हैं, जिससे बचाव कार्य में परेशानी होती है। आग लगने पर संयम से काम लें।

इन बातों का रखे ख्याल 
  1. यदि आपके पास अग्निशामक यंत्र है और आप उसे हैंडल करना जानते हैं तो उसे सक्रिय करें।
  2. आग बढ़ने पर अग्निशामक दल को बुलाने के लिए 101 या 112 नंबर डायल करें।
  3. किसी बड़ी बिल्डिंग या ऑफिस में आग में फंसे हों तो तुरंत फायर अलार्म सक्रिय करें। हमेशा आग बुझाने वाला यंत्र और बचाव कंबल तैयार रखें।
  4. ज्यादातर देखने में आता है कि व्यक्ति खुद की सुरक्षा करने से ज्यादा आग बुझाने में जुट जाते हैं, जिससे वे फंस जाते हैं।
  5. अगर आग आपकी इमारत में लगी है और आप फंसे नहीं हैं तो तुरंत बाहर आकर 101 को फोन करें और लोगों को बचाव के लिए कहें।
  6. घटनास्थल पर भीड़ न होने दें, इससे फायर ब्रिगेड को काम करने में परेशानी होगी।
  7. फालतू में चिल्ला-चिल्लाकर फंसे लोगों को निर्देश न दें, इससे वे और घबरा जाएंगे।
  8. धुएं में घिरने पर जमीन पर बैठ या लेट जाएं, इससे धुएं का असर आप पर कम होगा।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.