आचार संहिता के दौरान पकड़ी 316 करोड़ रुपये की दारू, ड्रग्स और रोकड़ा

उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव से पहले शराब का सैलाब : आचार संहिता के दौरान पकड़ी 316 करोड़ रुपये की दारू, ड्रग्स और रोकड़ा

आचार संहिता के दौरान पकड़ी 316 करोड़ रुपये की दारू, ड्रग्स और रोकड़ा

Tricity Today | Symbolic Image

Noida/Lucknow News : लोकसभा चुनाव (Lok Sabha elections) से पहले उत्तर प्रदेश की सरकारी एजेंसी ने बड़ा खुलासा किया है। उत्तर प्रदेश में 1 मार्च से 21 अप्रैल तक 3164 8.92 लाख कीमत की शराब धातुएं और नगदी जब्त की हैं। बात 21 अप्रैल की करें तो मात्र एक दिन में 129.01 लाख रुपए की शराब और ड्रग्स पकड़े गए हैं। देश में लोकसभा चुनाव चल रहे हैं। आचार संहिता लगने के दौरान इतनी शराब, ड्रग्स और नकदी के मिलना अपने आप में ही बड़ा सवाल है। बड़ी बात यह होगी कि यह सब नशीले पदार्थ आखिर आया कहां से रहे हैं।

देश में आचार संहिता लागू 
प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने बताया कि उत्तर प्रदेश में प्रवर्तन एजेन्सियों और उड़नदस्तों द्वारा अवैध शराब, नकदी के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। लोकसभा चुनाव को देखते हुए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 16 मार्च से स्वतंत्र, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण, भयमुक्त, प्रलोभनमुक्त, समावेशी और सुरक्षित मतदान कराने के लिए पूरे प्रदेश में आदर्श आचार संहिता लागू कर दी गयी थी।

करोड़ों की शराब, नकद और ड्रग पकड़ी 
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि आबकारी, आयकर, पुलिस नार्कोटिक्स विभाग और अन्य प्रवर्तन एजेंसियों द्वारा 1 मार्च से 21 अप्रैल तक कुल 31648.92 लाख रुपये कीमत की शराब, ड्रग, बहुमूल्य धातुएं और नगदी आदि जब्त किये गये। इसमें 2958.56 लाख रुपये नकद, 4222.65 लाख रुपये कीमत की शराब, 21149.75 लाख रुपये कीमत की ड्रग, 2161.59 लाख रुपये कीमत की कीमती चीजें और 1156.38 लाख रुपये कीमत की अन्य सामान जब्त किया गया है।

एक दिन 129.01 लाख जब्त 
आबकारी, आयकर, पुलिस, नार्कोटिक्स विभाग और अन्य प्रवर्तन एजेंसियों ने मात्र एक दिन 21 अप्रैल को कुल 129.01 लाख रुपये कीमत की शराब, ड्रग और नगदी आदि जब्त किया गया। इसमें 11.92 लाख रुपये नकद धनराशि, 85.06 लाख रुपये कीमत की 31611.77 लीटर शराब, 28.60 लाख रुपये कीमत की 62850.10 ग्राम ड्रग और 3.43 लाख रुपये कीमत की 4490 ग्राम बहुमूल्य धातुएं जब्त की गयी। वहीं, इसी दिन 21 अप्रैल को बुलन्दशहर की खुर्जा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 11.13 लाख रुपये अनुमानित कीमत की 4280 लीटर शराब पकड़ी गयी है। 

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.