दसवें दिन भी लखनऊ लॉयन्स का दबदबा कायम, अंक तालिका में सबसे आगे

नोएडा में यूपी कबड्डी लीग : दसवें दिन भी लखनऊ लॉयन्स का दबदबा कायम, अंक तालिका में सबसे आगे

दसवें दिन भी लखनऊ लॉयन्स का दबदबा कायम, अंक तालिका में सबसे आगे

Tricity Today | लखनऊ लॉयन्स का दबदबा कायम

Noida News : सेक्टर-21 ए स्थित नोएडा इनडोर स्टेडियम में चल रहे, उत्तर प्रदेश कबड्डी लीग के दसवें दिन भी लखनऊ लॉयन्स ने अपना दबदबा कायम रखा। शनिवार को खेले गए एक मैच में लखनऊ लॉयन्स ने काशी किंग्स को 6 प्वाइंट से हरा दिया। इस प्रकार से लखनऊ लॉयन्स लगातार लीग की टॉप टीम बनी हुई है।

अन्य मैच भी रोमांच से भरे
इससे पहले हुए एक मैच में संगम चैलेंजर्स ने ब्रज स्टार को 7 प्वाइंट से हराकर जीत हासिल की। तीसरे मैच के रोमांचक मुकाबले में अवध रामदूत ने गंगा रेंजर्स को महज एक प्वाइंट से हराकर जीत अपने नाम कर ली। उधर यूपीकेएल के मैचों को देखने के लिए विशेष अतिथियों के आने का सिलसिला जारी है। 

कौन-कौन हुआ शामिल
बीजेपी एमएलसी श्रीचंद शर्मा और रैली इन्फा प्राइवेट लिमिटेड के सीईओ विकास शर्मा और मदरलैंड हास्पिटल के डायरेक्टर डाक्टर बबित कुमार ने स्टेडियम पहुंचकर कबड्डी मैचों का लुत्फ उठाया। लीग में कुल 8 टीमें हिस्सा ले रही हैं। 13-13 मैच खेलने के बाद जो चार टीमें अंकतालिका में टॉप पर रहेंगी, उनको ही सेमीफाइनल खेलने का मौका मिलेगा। 25 जुलाई को फाइनल मैच खेला जाएगा।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.