स्कूली छात्राओं को किया स्वच्छता के प्रति जागरूक, बताया क्या है गुड और बैड टच 

Noida News : स्कूली छात्राओं को किया स्वच्छता के प्रति जागरूक, बताया क्या है गुड और बैड टच 

स्कूली छात्राओं को किया स्वच्छता के प्रति जागरूक, बताया क्या है गुड और बैड टच 

Tricity Today | स्कूली छात्राओं को किया स्वच्छता के प्रति जागरूक

Noida News : वी केयर एनजीओ द्वारा नोएडा पब्लिक स्कूल की छात्राओं को स्वच्छता के प्रति जागरूकता किया गया। यह अभियान नोएडा पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्या एवं निदेशिका श्वेता त्यागी के सहयोग से आयोजित किया गया।

लड़कियों को बांटे सेनेटरी पैड
इस अवसर पर वी केयर एनजीओ की ट्रस्टी तनुश्री बोस ने छात्राओं को अपने व्यक्तिगत विकास के प्रति अधिक जागरूक रहने को कहा। वहां उपस्थित सभी छात्राओं को सेनेटरी पैड वितरित किए। साथ ही युवा लड़कियों को पीरियड संबंधी स्वच्छता के बारे में बताया गया। उन्हें गुड टच और बैड टच के बारे में भी जागरूक किया गया।

मोबाइल फोन से प्रभावित हो रही बच्चों की शिक्षा
प्रधानाचार्या डॉक्टर श्वेता त्यागी ने बताया कि आज के आधुनिकता युग में बच्चों की शिक्षा मोबाइल फोन के प्रयोग से बहुत प्रभावित हो रही है। इससे बच्चे अपने संस्कारों और नैतिक मूल्यों को भूलकर भटक जाते हैं। हम सभी को मिलकर यह प्रयास करना है कि किसी भी प्रकार से बच्चों की शिक्षा प्रभावित न हो।

ये भी रहीं मौजूद
इस अवसर पर वी केयर एनजीओ की संयुक्त सचिव पूनम काला, स्वयं सेविका प्रज्ञा, नोएडा पब्लिक स्कूल की टीचर्स व केयर एनजीओ की महिला सदस्य मौजूद थीं।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.