चाइल्ड पीजीआई अस्पताल में मलेरिया, डेंगू की जांच शुरू, मशीन स्थापित

नोएडा : चाइल्ड पीजीआई अस्पताल में मलेरिया, डेंगू की जांच शुरू, मशीन स्थापित

चाइल्ड पीजीआई अस्पताल में मलेरिया, डेंगू की जांच शुरू, मशीन स्थापित

Tricity Today | चाइल्ड पीजीआई अस्पताल

Noida : सेक्टर-30 में स्थित चाइल्ड पीजीआई अस्पताल में वायरोलॉजी लैब को National Center For Vector Borne Disease Control (एनसीवीबीडीसी) द्वारा सेंटिनल सर्विलांस अस्पताल लैब की स्वीकृति प्रदान की गई है। जिसके तहत संस्थान को डेंगू, मलेरिया, स्क्रब टायफस आदि वेक्टर जनित रोगों की जांच के लिए कंज्युमेबल एवं जांच किट आदि को सरकार द्वारा उपलब्ध कराया जाएगा।

रोगों के नियंत्रण कार्यक्रम
संस्थान के निदेशक अजय सिंह ने बताया कि यह स्वीकृति राष्ट्रीय वेक्टर जनित रोगों के नियंत्रण कार्यक्रम के तहत प्रदान की गई है। संस्थान में पहले से ही डेंगू, मलेरिया, स्क्रब टाइफस इत्यादि वेक्टर जनित रोगों की जांच की सुविधा उपलब्ध है। किन्तु पहले यह जांच केवल संस्थान में आने वाले वालों मरीजों के लिए ही होती थी। सेंटिनल सर्विलांस लैब की स्वीकृति मिल जाने के पश्चात ये सुविधा अब पूरे गौतमबुद्ध नगर एवं आसपास के जिले के निवासी भी उठा सकेंगे। सैंपल सीएमओ गौतम बुद्ध नगर के माध्यम से भेजे जाएंगे और यह जांच नि:शुल्क हो सकेगी।

वेक्टर जनित रोगों
डॉ. सुमी नंदवानी ने बताया कि वेक्टर जनित रोगों में वह सभी रोग आ जाते हैं जो मच्छर, मक्खी, टिक इत्यादि जनित होते हैं। जैसे डेंगू, चिकनगुनिया,  मलेरिया, स्क्रब टायफस, लेप्टोंस्पायरोसिस आदि। विभाग द्वारा डेंगू की जांच NS1 एंटीजन एलिसा और आईजीएम एंटीबॉडी एलिसा दोनों ही तरह से की जा रही है। 2021 से लेप्टोंस्पायरोसिस और स्क्रब टायफस की जांचों की सुविधा भी प्रारंभ हो गई थी। जो कि संस्थान में भर्ती बाल मरीजों को निःशुल्क प्रदान की जाती थी।

उन्होंने बताया कि अब संस्थान को एसएसएच लैब की मान्यता मिलने के पश्चात डेंगू की जांच के लिए आईजीएम एलाइजा किट NIV पुणे द्वरा उपलब्ध कराई जाएंगी  और बाकी टेस्ट की किटें व अन्य कंज्युमेबल के लिए सरकार द्वारा संस्थान को समय-समय पर फंड मुहैया कराया जाएगा। संस्थान की माइक्रोबायोलॉजी लैब  EQAS से मान्यता प्राप्त है, जिससे लैब की रिपोर्ट की गुणवत्ता को काफी अच्छा माना जाता है। लैब द्वारा पॉजिटिव मरीजों का डाटा लाइन लिस्ट सहित Integrated Disease Surveillance Program (IDSP) के तहत सीएमओ जीबी नगर कार्यालय को उपलब्ध कराया जाता है।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.