मांगे राम ने कहा- श्रीकांत से जेल में मिला, जल्दी बड़े षडयंत्र का खुलासा करेंगे

Shrikant Tyagi Issue : मांगे राम ने कहा- श्रीकांत से जेल में मिला, जल्दी बड़े षडयंत्र का खुलासा करेंगे

मांगे राम ने कहा- श्रीकांत से जेल में मिला, जल्दी बड़े षडयंत्र का खुलासा करेंगे

Tricity Today | श्रीकांत से मिले मांगे राम

Noida News : नोएडा का श्रीकांत त्यागी प्रकरण अभी खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। त्यागी महापंचायत का आयोजन करने वालों में मुख्य रूप से शामिल रहे मांगेराम त्यागी ने मंगलवार को एक बयान जारी किया है। उन्होंने कहा, "मैं आज गौतमबुद्ध नगर जेल में जाकर श्रीकांत से मिला हूं। श्रीकांत ने कई चौंकाने वाली जानकारी दी हैं। यह प्रकरण पूरी तरह एक षड्यंत्र है, जिसका हम लोग बहुत जल्दी खुलासा करेंगे।"

श्रीकांत ने कैलाश अस्पताल समूह के खिलाफ की थी शिकायत
मांगेराम त्यागी ने दावा किया, "श्रीकांत ने कैलाश अस्पताल समूह और ईएसआईसी के बीच हुए बड़े घोटाले से जुड़ी एक शिकायत केंद्र सरकार से की थी। हजारों करोड रुपए के घोटाले में कैलाश अस्पताल समूह को और ईएसआईसी के बड़े अफसर शामिल थे। श्रीकांत त्यागी की शिकायत के आधार पर जांच शुरू हुई थी, लेकिन पूरे प्रकरण को किसी तरह जब्त कर लिया गया था। उसके बाद डॉ.महेश शर्मा सांसद और मंत्री बन गए थे। जिसके कारण उनके खिलाफ शिकायतों पर ना तो जांच हुई और ना कोई कार्यवाही की गई है। इसी बात से डॉ.महेश शर्मा, श्रीकांत त्यागी के प्रति रंजिश रखते हैं। उन्हें इस मामले में मौका मिला और षड्यंत्र के तहत श्रीकांत त्यागी को फंसाया गया है।" मांगेराम त्यागी ने आगे कहा, "हम जल्दी ही पूरे मामले का खुलासा करेंगे।"

"पीएम और सीएम को देंगे घोटाले व अतिक्रमण की जानकारी"
मांगेराम त्यागी ने कहा' "हम लोगों ने 21 अगस्त को महापंचायत में तैयार किया गया ज्ञापन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भेजा है। ज्ञापन पर अगर एक सप्ताह में कार्यवाही होती नजर नहीं आई तो आगे की रणनीति तैयार की जाएगी। हम प्रकरण को लेकर जल्दी ही पुलिस कमिश्नर और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भी मुलाकात करेंगे।" आपको बता दें कि 5 अगस्त की दोपहर नोएडा की ग्रैंड ओमेक्स हाउसिंग सोसायटी में श्रीकांत त्यागी और एक महिला के बीच विवाद हुआ। जिसके बाद श्रीकांत त्यागी को गिरफ्तार करके जेल भेजा गया। उस पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। दूसरी ओर त्यागी समाज ने श्रीकांत के परिवार पर अत्याचार करने का आरोप लगाते हुए 21 अगस्त को गेझा गांव में महापंचायत की थी।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.