नोएडा में महंगाई पर भारी पड़ रही है लोगों की श्रद्धा, बाजारों में आई रौनक

Navratri 2022 : नोएडा में महंगाई पर भारी पड़ रही है लोगों की श्रद्धा, बाजारों में आई रौनक

नोएडा में महंगाई पर भारी पड़ रही है लोगों की श्रद्धा, बाजारों में आई रौनक

Google Image | बाजार

Noida : कोरोना महामारी के बाद एक बार फिर जगह-जगह नवरात्र पर लोग बाजार में खरीदारी करने के लिए पहुंच रहे हैं। चैत्र नवरात्र कल यानी 2 अप्रैल शनिवार से प्रारंभ होने जा रहा है। शहर के मुख्य बाजारों में लोग पूजन की सामग्री को खरीदते हुए नजर आ रहे। जगह जगह पर मंदिरों में सफाई की जा रही है। इसको लेकर श्रद्धालुओं ने तैयारियां पूरी कर ली हैं। व्यापारियों में भी इस बार नवरात्र में अपनी बिक्री की उम्मीद से अलग-अलग प्रकार की पूजा सामान खरीदकर लाए हैं। 

व्यापारी खुश
दुकानदारों का कहना है कि कोरोना के मामले बढ़ने से इस बार त्यौहार पर बेहतर खरीदार की उम्मीद है। लोग बाजारों में ज्यादा संख्या में आ रहे हैं और सामान खरीद रहे हैं। सुबह- सुबह व्रत, पूजा आदि तैयारी करने में सामान खरीदने का समय नहीं लगता है, ऐसे में एक एक दिन पूर्व ही लोग पूजा के सामान की खरीदारी कर लेते हैं। ऐसे में उनकी रोजी-रोटी काफी अच्छी चल रही है। पूजा पाठ के सामानों में लोग को ज्यादातर आसन, माता की चुनरी, माता की मूर्तियां, माला आदि खरीद रहे हैं। 

श्रद्धा महंगाई पर भारी
कोरोना के चलते बीते दो साल तक चैत्र नवरात्र पर मंदिरों में सार्वजनिक आयोजन नहीं हो पाए। नियम कायदों और कोरोना के डर के कारण श्रद्धालु भी अच्छे से यह त्योहार नहीं मना पाए थे। अब इस साल कोरोना को लेकर कोई प्रतिबंध नहीं है। जिसके चलते इस बार चैत्र नवरात्र को लेकर लोगों में भारी उत्साह दिखाई दे रहा है। कल शनिवार से शुरू होने वाले इस त्योहार को लेकर बाजार सज गए है। पेट्रोल- डीजल के दाम बढ़ने से इस त्योहार पर भी महंगाई की मार पड़ रही है। देवी की पूजन सामग्री से लेकर उपवास में खानपान की वस्तुओं के दाम 20 प्रतिशत तक बढ़ गए है लेकिन श्रद्धालुओ की श्रद्धा महंगाई पर भारी पड़ रही है।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.