6 मार्च को होगा मेगा रक्तदान शिविर का आयोजन, बच्चों ने साइकिल रैलियों के जरिए किया लोगों को जागरूक

नोएडा : 6 मार्च को होगा मेगा रक्तदान शिविर का आयोजन, बच्चों ने साइकिल रैलियों के जरिए किया लोगों को जागरूक

6 मार्च को होगा मेगा रक्तदान शिविर का आयोजन, बच्चों ने साइकिल रैलियों के जरिए किया लोगों को जागरूक

Tricity Today | साइकिल रैलियों के जरिए किया लोगों को जागरूक

Noida : लक्ष्मी नारायण मंदिर के रक्तदान समूह द्वारा सोमवार को 2 साइकिल रैलियों का आयोजन किया गया। यह रैलियां 6 मार्च 2022 को नोएडा स्टेडियम के लॉन टेनिस ग्राउंड में आयोजित हो रहे मेगा रक्तदान शिविर के उपलक्ष्य में निकली गई। रैली नोएडा के विभिन्न इलाकों के साथ-साथ दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों से होकर गुजरी।  इसका उद्देश्य नोएडा के निवासियों को 6 मार्च हो रहे मेगा रक्तदान शिविर में रक्तदान करने के लिए प्रेरित करना है। 

इन इलाकों से गुजरी रैली 
पहली रैली नोएडा स्टेडियम-गेट नंबर 4 से शुरू हुई। इसमें सभी उम्र के महिला और पुरुषों ने बहुत उत्साहित होकर हिस्सा लिया। दूसरी रैली 17 वर्ष से कम उम्र के बच्चों ने विद्या रावत के नेतृत्व में निकाली।  रैली लक्ष्मी नारायण मंदिर सेक्टर-56 से शुरू हुई। बच्चों की रैली ने नोएडा सेक्टर, 55-56, 12-22, रजत विहार चौड़ा मोड़ और अन्य इलाकों से गुजरी। इसमें नोएडा अथॉरिटी द्वारा स्वच्छता दूत गए गए बच्चे सचिन, विशाल, निखिल भी शामिल हुए। 17 साल से कम उम्र वाले बच्चों ने वयस्क होने पर रक्तदान करने की शपथ ली। रैली निकाल रहे लोगों ने विभिन्न जगहों पर रुक कर पैम्फलेट भी बांटे।

ये लोग शामिल हुए 
रैली में शामिल हर उम्र की महिलाएं और पुरुष उत्साहित थे। नोएडा निवासी करण अनेजा और उनके भाई परिवार और कई अन्य लोगों ने साइकिल रैलियों में भाग लिया। श्री ए के गुप्ता ने पूरे कार्यक्रम का निर्देशन किया, जिसमें मेसर्स ओपी गोयल, जेएम सेठ, अंबेश भांबरी, करण अनेजा, आरके भट्ट, टोनी इंद्रपाल खंडपुर, संजीव बंध, सुशील, पंडित शीतेश झा, अशोक त्यागी शामिल थे।, 

वीडियो के माध्यम से जुड़ने की अपील
मंदिर ट्रस्ट ब्लड डोनेशन कैम्प जागरूकता सप्ताह के तहत विभिन्न कार्यक्रम करा रहा है, जो आगे भी जारी रहेंगे। आध्यात्मिक गुरु सद्गुरु जग्गी वासुदेव, पर्वतारोही अर्जुन वाजपेयी, ने अपने वीडियो के माध्यम से इस कार्यक्रम से जुड़ने की अपील कर चुके हैं।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.