दिल्ली और गौतमबुद्ध नगर समेत पूरे एनसीआर में होली के दिन मेट्रो होगी प्रभावित, जानिए टाइमिंग

जरूरी खबर : दिल्ली और गौतमबुद्ध नगर समेत पूरे एनसीआर में होली के दिन मेट्रो होगी प्रभावित, जानिए टाइमिंग

दिल्ली और गौतमबुद्ध नगर समेत पूरे एनसीआर में होली के दिन मेट्रो होगी प्रभावित, जानिए टाइमिंग

Google Image | Symbolic Photo

Delhi/Noida News : नोएडा और दिल्ली एनसीआर के लाखों लोगों के लिए बड़ी खबर है होली के दिन दिल्ली और नोएडा में मेट्रो प्रभावित होगी। एनएमआरसी और डीएमआरसी ने होली पर मेट्रो चलाने के लिए प्लानिंग तैयार की है। डीएमआरसी के अधिकारियों ने बताया कि होली के दिन (18 मार्च 2022)  को गुड़गांव की रैपिड मेट्रो और एयरपोर्ट एक्सप्रेस मेट्रो लाइन समेत दिल्ली मेट्रो नेटवर्क की सभी लाइनों पर मेट्रो सेवा सुबह से लेकर दोपहर 2:30 बजे तक पूरी तरह से बंद रहेगी। इस दौरान स्टेशन भी नहीं खुलेंगे। उस दिन मेट्रो सेवा दोपहर 2:30 बजे से शुरू होगी और उसके बाद रात तक सभी लाइनों पर सामान्य टाइमिंग के तहत ही मेट्रो सेवा जारी रहेगी।

नोएडा में इस टाइमिंग से चलेगी
इसी तरीके से नोएडा मेट्रो भी होली के दिन प्रभावित होगी। होली के दिन सुबह से लेकर दोपहर 2:00 बजे तक नोएडा और ग्रेटर नोएडा में मेट्रो नहीं चलेगी। जनपद में 2:00 बजे के बाद मेट्रो सामान्य रूट पर चलेगी। वहीं, डीटीसी के मुताबिक 2:00 बजे के बाद डीटीसी बसें चलनी शुरू होंगी। होली के दिन सवारियों की कम संख्या को देखते हुए डीटीसी ने दोपहर बाद केवल 898 बसों को ही चलाने का फैसला किया है। ईवनिंग शिफ्ट में चुने हुए रूट्स पर बसें चलाई जाएंगी। डीटीसी बसों के बारे में हेल्पलाइन नंबर 1800118181 (टोल फ्री नंबर) और 41400400 पर जानकारी हासिल की जा सकती है।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.