ऑटो चालक को गोली मारकर कैश लूटने वाला बदमाश मुठभेड़ में घायल, 3 साल से थी पुलिस को तलाश

NOIDA BREAKING : ऑटो चालक को गोली मारकर कैश लूटने वाला बदमाश मुठभेड़ में घायल, 3 साल से थी पुलिस को तलाश

ऑटो चालक को गोली मारकर कैश लूटने वाला बदमाश मुठभेड़ में घायल, 3 साल से थी पुलिस को तलाश

Tricity Today | विकास उर्फ काली गिरफ्तार

Noida News : थोड़ी देर पहले नोएडा पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई है। इस मुठभेड़ के दौरान एक बदमाश विकास उर्फ काली को गोली लगी है। काली का एक साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है।

गौतमबुद्ध नगर पुलिस के मीडिया प्रभारी पंकज कुमार ने बताया कि सोमवार की देर रात को नोएडा एक्सप्रेसवे थाना पुलिस वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान सेक्टर-168 से आगे सेक्टर-150 के पास बाइक सवार बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ के दौरान पुलिस की गोली शातिर बदमाश विकास उर्फ काली के पैर में लग गई। 

उन्होंने बताया कि काली का एक साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया है। जिसकी पुलिस तलाश कर रही है। जांच में पता चला है कि काली ने करीब तीन साल पहले ग्रेटर नोएडा के बीटा-2 थाना क्षेत्र अंतर्गत एक ऑटो चालक को गोली मारकर उससे पैसा लूट लिया था, इस मामले में ग्रेटर नोएडा पुलिस ने काली पर 10 हजार रुपए का इनाम घोषित किया था, जिसको आज मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया है।

अन्य खबरे

Please Wait...!
Copyright © 2024 - 2025 Tricity. All Rights Reserved.