पंचायत चुनाव प्रत्याशी को अवैध हथियार सप्लाई करने वाला तस्कर दबोचा, उम्मीदवार की तलाश में जुटी पुलिस

NOIDA BREAKING: पंचायत चुनाव प्रत्याशी को अवैध हथियार सप्लाई करने वाला तस्कर दबोचा, उम्मीदवार की तलाश में जुटी पुलिस

पंचायत चुनाव प्रत्याशी को अवैध हथियार सप्लाई करने वाला तस्कर दबोचा, उम्मीदवार की तलाश में जुटी पुलिस

Tricity Today | हथियार सप्लाई करने वाले बदमाश दबोचा

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में दहशत फैलाने के लिए हथियार सप्लाई करने जा रहे एक बदमाश को थाना सेक्टर-49 पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इसके पास से पांच देशी तमंचे बरामद किया है। पूछताछ के दौरान गिरफ्तार आरोपी ने पुलिस को बताया है कि वह एक व्यक्ति को हथियार सप्लाई करने जा रहा था। बताया जा रहा है कि किसी प्रत्याशी ने दहशत फैलाने के लिए हथियार मंगाए थे।

नोएडा के एडिशनल डीसीपी रणविजय सिंह ने बताया कि बीती रात को गश्त पर निकली थाना सेक्टर-49 पुलिस ने एक सूचना के आधार पर सेक्टर-48 के पास से जाकिर नामक एक बदमाश को गिरफ्तार किया है। इसके पास से पुलिस ने 5 देशी तमंचे बरामद किया है। पूछताछ के दौरान गिरफ्तार आरोपी ने पुलिस को बताया है कि वह इमरान नामक व्यक्ति को देसी तमंचा सप्लाई करने जा रहा था। आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह काफी दिनों से देसी तमंचा बनाने के धंधे में संलिप्त है। 

पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला है कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दौरान वोटरों को धमकाने के लिए किसी प्रत्याशी ने इससे तमंचा मंगवाये थे। उन्होंने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए इसकी गहनता से जांच की जा रही है। इसके आलावा जिस उम्मीदवार ने यह अवैध हथियार मंगाए थे, उसके बारे में भी पूछताछ की जा रही है।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.