Noida News : नोएडा में बाइक सवार बदमाश स्नेचिंग की वारदातों को लगातार अंजाम दे रहे हैं। इस बार इन बदमाशों ने नोएडा जोन के थाना सेक्टर -58 क्षेत्र में दो लोगों से मोबाइल फोन लूट लिए। पीड़ितों ने घटना की शिकायत पुलिस से की। पुलिस ने लूट को चोरी में दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
बाइक सवार लुटेरे एक्टिव
पुलिस को दी शिकायत में चंदन कुमार ने बताया कि वह परिवार के साथ खोड़ा कॉलोनी गाजियाबाद में रहते हैं। वह 16 नवंबर को सेक्टर 58 स्थित कंपनी से मोबाइल पर बात करते हुए घर जा रहे थे। तभी पीछे से आए एक बाइक सवार दो बदमाश उनका फोन लूटकर ले गए। घटना के समय पीड़ित इतना हड़बड़ा गए कि बदमाशों की बाइक का नंबर प्लेट भी नहीं देख सके।
इंजीनियर का मोबाइल लूटा
ग्रेटर नोएडा के कुलेसरा गांव में रहने वाले विभोर कुमार सिंह सेक्टर - 57 स्थित एक आईटी कंपनी में इंजीनियर हैं। पुलिस को दी शिकायत में उन्होंने बताया कि वह 14 नवंबर की सुबह कंपनी के बाहर मोबाइल पर बात कर रहे थे। तभी एक बाइक सवार दो बदमाश आए और उनका मोबाइल लूटकर ले गए। बदमाश सामने एक कंपनी के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैप्चर हुए हैं। इन दोनों मामलों को पुलिस ने चोरी में दर्ज किया है।