Noida News : नोएडा की पार्किंग व्यवस्था दिन-प्रतिदिन खराब होती जा रही है। जिसे ठीक करने के लिए प्राधिकरण ने पार्किंग एप बनाने की योजना तैयार की थी, लेकिन इस योजना की कई डेडलाइन निकल चुकी है और अभी तक यह ऐप बनकर तैयार नहीं हुआ है। शहर की पार्किंग व्यवस्था को सही करने के लिए मोबाइल ऐप लांच करने की तैयारी करीब पिछले 10 महीने से चल रही है। 11 मार्च को नोएडा कि सीईओ ने हर हाल में ऐप को एक हफ्ते के अंदर लांच करने के लिए निर्देश दिए थे, लेकिन अभी तक ऐप लॉन्च नहीं हो पाया है।
शहर में चल रही अवैध पार्किंग
नोएडा शहर में पार्किंग व्यवस्था डगमगा रही है। अधिकतर लोगों को कार पार्किंग के लिए जगह भी नहीं मिलती है। जिन जगहों पर प्राधिकरण ने पार्किंग आवंटित की है, वहां अधिक मात्रा में ठेका कंपनी के कर्मचारी शुल्क वसूल करते हैं। शहर में कई जगह अवैध पार्किंग भी चल रही हैं। इस तरह की शिकायतें रोजाना पुलिस के पास आती है। कोई रजिस्ट्रार भी मौके पर शिकायत के लिए उपस्थित नहीं रहता।
अगस्त-सितंबर तक का किया गया दावा
बढ़ती दिक्कतों को देखते हुए पिछले साल जून में पार्किंग व्यवस्था को सही करने के लिए एक मोबाइल ऐप लॉन्च करने का निर्णय लिया गया था। मोबाइल ऐप के लिए निजी बैंक और कंपनी से वार्तालाप की गई थी। मोबाइल एप तैयार करने के लिए अगस्त-सितंबर तक का दावा किया गया था।
बढ़ती गई मोबाइल ऐप लांच की तारीख
मोबाइल ऐप सितंबर में भी लॉन्च नहीं हुआ। जिसके बाद इसकी अगली तारीख अक्टूबर के लिए तय हुई। ऐसे ही महीने दर महीने इसकी तारीख बढ़ती गई। 11 मार्च को सीईओ ऋतु महेश्वरी ने समीक्षा बैठक में 1 हफ्ते के अंदर ऐप को लांच करने के निर्देश दिए, लेकिन निर्देश देने के बाद भी अभी तक ऐप लॉन्च नहीं हो पाया है। इसके बारे में नोएडा प्राधिकरण के डीजीएम एसपी सिंह ने बताएं कि ऐप को लेकर काम चल रहा है। अभी से लांच होने में 10 से 15 दिन का समय लगेगा।