पुलिस के साथ मिलकर सफल हुआ 'Security Check', ड्रिल के बाद फिर खुला

नोएडा के DLF मॉल में बम : पुलिस के साथ मिलकर सफल हुआ 'Security Check', ड्रिल के बाद फिर खुला

पुलिस के साथ मिलकर सफल हुआ 'Security Check', ड्रिल के बाद फिर खुला

Tricity Today | DLF Mall

Noida News : नोएडा के फेमस डीएलएफ मॉल (DLF Mall) में उस वक्त हड़कंप मच गया जब मॉल में बम होने की सूचना मिली। सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी और बम निरोधक दस्ते मौके पर पहुंचे वहीं पूरे मॉल को खाली कराया गया। मॉल के बाहर भारी संख्या में लोगों की भीड़ देखने को मिली।   डीएलएफ मॉल के मीडिया प्रभारी का बयान 
डीएलएफ मॉल ऑफ इंडिया के मीडिया प्रभारी ने बताया कि डीएलएफ मॉल में नोएडा प्रशासन के साथ मिलकर सुरक्षा ड्रिल की गई थी। ड्रिल के बाद मॉल को पूरी तरह से खोल दिया गया है। मॉक ड्रिल इस बात का पूर्ण प्रदर्शन है कि जब भी कोई आपदा आए तो कैसे प्रतिक्रिया करनी है। मॉल में आने वाले लोगों की सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है, और डीएलएफ हमेशा उच्चतम सुरक्षा मानकों को बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है। इसीलिए  सभी के लिए सुरक्षित और आनंददायक अनुभव यहां मिलता है। मॉल की चेकिंग, कई टीमें मौके पर पहुंची 
गौतमबुद्ध नगर पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, आगामी त्योहारों की दृष्टिगत कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर में विभिन्न स्थानों पर लगातार माल और भीड़-भाड वाले स्थानों की चेकिंग कराई जा रही है। आज ईमेल की सूचना प्राप्त होने के उपरांत सुरक्षा के दृष्टिगत मॉल की सघनता से चेकिंग कराई गई है। किसी तरह की कोई आपत्तिजनक वस्तु नहीं मिली है, स्थिति सामान्य है। प्रथम दृष्टया HOAX कॉल प्रतीत हो रही है। सभी उच्च अधिकारी और अन्य टीम मौके पर मौजूद है। माल की समस्त गतिविधियां सामान्य रूप से संचालित हो रही है।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.