Noida News : देशभर में टमाटर की कीमत आसमान छू रही है। सभी लोग टमाटर की बढ़ती कीमतों से काफी ज्यादा परेशान है। जो टमाटर 20 से 40 रुपए किलो मिलता था। उसकी कीमत आप 250 से ₹300 किलो हो गई है। टमाटर की बढ़ती कीमतों को देखकर उनको सोने चांदी से तोला जा रहा है। आपको बता दें कि महाराष्ट्र में एक किसान टमाटर को बेचकर करोड़पति बन गया है। केंद्र सरकार ने अब इस मामले में एक फैसला लिया है जो आमजन लोगों के लिए राहत भरी बात है।
80 किलो टमाटर बेचने का ऐलान
दरअसल, इन सब में एक अच्छी खबर अब सामने आ रही है बताया जा रहा है कि केंद्र सरकार ने आम लोगों को राहत देने के लिए ₹80 किलो टमाटर बेचने का ऐलान किया है। जो टमाटर 250-300 रुपये किलो मिल रहे हैं वह अब NAFED और NCCF के माध्यम से दिल्ली-एनसीआर, नोएडा, लखनऊ, कानपुर, वाराणसी, पटना, मुजफ्फरपुर और आगरा में कई जगहों पर कम दामों में बेचे जायेंगे। बतया जा रहा है कि आज से कम दाम में टमाटरों को बेचा जायेगा।
सरकार के लिए बड़ी चुनौती
टमाटर की बढ़ती कीमतों से लोग इस कदर परेशान है कि हर एक इंसान कम दाम पर जहां भी टमाटर मिलते हैं। वहां पर भीड़ लगाकर खड़े हो जाते हैं। इन सब में सरकार के लिए एक बहुत बड़ी चुनौती है कि लाखों की आबादी वाले क्षेत्र में लोगों की डिमांड को किस तरह और कैसे पूरा करें। सरकार ने कम दाम पर टमाटर बेचने का ऐलान कर दिया हो, लेकिन यह सरकार के लिए एक बहुत बड़ी चुनौती बन सकती है। क्योंकि डिमांड एंड सप्लाई थिअरी के अकॉर्डिंग (According to the Demand and Supply theory) जैसे ही टमाटर के दाम कम होंगे, उसकी मांग बढ़ती जाएगी।