Tricity | नोएडा की मोहिता शर्मा बनीं उत्तर प्रदेश नेत्र विज्ञान की महासचिव
Noida News : उत्तर प्रदेश नेत्र विज्ञान (Ophthalmological) सोसाइटी का वार्षिक समारोह और बैठक आगरा में 16 से 18 दिसंबर को हुई। इस समारोह के दौरान करीब 2,000 उत्तर प्रदेश के नेत्र विशेषज्ञ एकत्रित हुए। नेत्र शल्य चिकित्सा के बारे में इसमें चर्चा हुई और नई तकनीकों के बारे में कई व्याखान हुए। इस समारोह में देश से तकरीबन 40 नेत्र विशेषज्ञ भी आए, जिन्होंने नेत्र चिकित्सा में नए इलाज और शल्य चिकित्सा के बारे में चर्चा की।
यूपी में करीब 4,000 नेत्र विशेषज्ञ है
इसी बैठक में नोएडा सेक्टर-33 की तिरुपति आई सेंटर की डॉक्टर मोहिता शर्मा को उत्तर प्रदेश Ophthalmological सोसाइटी का 3 साल के लिए महासचिव नियुक्त किया गया। डॉक्टर मोहिता शर्मा ने इस अवसर पर यह बताया कि उत्तर प्रदेश में करीब 4,000 नेत्र विशेषज्ञ है। उन्होंने कहा कि आज के समय में नेत्र विशेषज्ञ की संख्या बेहद ज्यादा है। हमारे प्रदेश के नेत्र विशेषज्ञ आधुनिक तरीके से नेत्र चिकिसा कर सके और अच्छा से अच्छा इलाज दे सके, इसके लिए यह संस्थान स्थापित की गई थी।
3 वर्षों में बेहतर बनेगा प्रदेश
मोहिता ने आगे कहा कि आगामी 3 वर्षों में हम कोशिश करेंगे कि उत्तर प्रदेश के मरीजों को अपने प्रदेश से इलाज के लिए बाहर न जाने पड़े। सबसे आधुनिक इलाज हर डिस्ट्रिक्ट में हो, यह इस संस्थान ने सोचा है। इसके लिए हर डिस्ट्रिक्ट की नेत्र चिकित्सक की संता को उत्तर प्रदेश Ophthalmological सोसाइटी के साथ जोड़ा जा रहा है और सभी को नए तरीकों से इलाज करना सिखाए जाएगा।