10 हजार अभिभावकों के खाते में आए 1.20 करोड़ से ज्यादा रुपए, जानिए आपको कैसे मिलेगा फायदा

गौतमबुद्ध नगर से बड़ी खबर : 10 हजार अभिभावकों के खाते में आए 1.20 करोड़ से ज्यादा रुपए, जानिए आपको कैसे मिलेगा फायदा

10 हजार अभिभावकों के खाते में आए 1.20 करोड़ से ज्यादा रुपए, जानिए आपको कैसे मिलेगा फायदा

Google Image | Symbolic Photo

Noida/Greater Noida News : नोएडा और ग्रेटर नोएडा में पढ़ने वाले छात्रों के अभिभावकों के खाते में 1100-1100 रुपए आए है। दरअसल, यह स्कीम सिर्फ परिषदीय स्कूलों में पढ़ने वाले छात्रों के लिए हैं। बेसिक शिक्षा विभाग पोर्टल पर अपलोड जानकारी के मुताबिक नोएडा और ग्रेटर नोएडा के परिषदीय स्कूलों में पढ़ने वाले छात्रों के अभिभावकों के खातों में हजारों रुपए ट्रांसफर किए गए।

10,917 अभिभावकों को मिला फायदा
बेसिक शिक्षा विभाग पोर्टल पर अपलोड जानकारी के मुताबिक कुल 19,144 अभिभावकों के खाते की जानकारी बेसिक शिक्षा विभाग पोर्टल पर अपलोड की गई, लेकिन इनमें से केवल 10,917 अभिभावकों के खाते में ही पैसे ट्रांसफर हुए हैं। बेसिक शिक्षा विभाग का कहना है कि जिनका बच्चा जिले के किसी भी परिषदीय स्कूल में पढता है तो वह इस योजना का लाभ उठा सकते हैं।

8,227 अभिभावक हुए वंचित 
शिक्षा विभाग के अधिकारियों का कहना है कि जिले में 19,144 अभिभावकों के खाते की जानकारी बेसिक शिक्षा पोर्टल पर जारी की गई। इनमें से 10,917 अभिभावक खाते में सीधे 1100-1100 रुपए आए है। बाकी 8,227 अभिभावकों के खाते में एक भी पैसा नहीं आया। जिसका कारण शासन की तरफ से बताया गया है।

1,20,08,700 रुपए ट्रांसफर हुए
इस बारे में शासन ने बताते हुए कहा कि इन 8,227 अभिभावकों के खाते आधार कार्ड से लिंक नहीं है। इनमें से 788 अभिभावकों के खाते में काफी समय से कोई भी लेन-देन नहीं हुआ है। जिसकी वजह से यह अभिभावक इस लाभ से वंचित हुए हैं। बाकी 10,917 अभिभावकों के खाते में 1100-1100 रुपए ट्रांसफर किए गए हैं। यानी की इनके अकाउंट में 1,20,08,700 रुपए ट्रांसफर किए गए हैं।

बेसिक शिक्षा विभाग दोबारा भेजेगा जानकारी
गौतमबुद्ध नगर के बेसिक शिक्षा विभाग में तैनात अधिकारियों का कहना है कि जिला बेसिक शिक्षा विभाग की तरफ से अब इन वंचित अभिभावकों की जानकारी दोबारा से पोर्टल पर जारी की जाएगी। इस बार बेसिक विभाग ने नया तरीका अपनाया है। एक बार में 4,999 अभिभावकों की जानकारी पोर्टल पर अपलोड की जाएगी। जिससे इन अभिभावकों के खाते में पैसे आने में आसानी होगी। कुल मिलाकर 2.10 करोड़ रुपए सीधे अभिभावकों के खाते में आएंगे।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.