नोएडा : जिले में शनिवार को 63 सरकारी केंद्रों पर 14,817 लोगों को काेरोना का टीका लगा है। इनमें 18 से 44 वर्ष के बीच 10,860 लोगों ने पहली और 229 ने दूसरी डोज ली। 60 वर्ष से अधिक उम्र के 539 बुजुर्गों ने पहली और 352 ने दूसरी डोज ली। 45 से 59 वर्ष के बीच 1,785 लोगों ने पहली और 400 ने दूसरी खुराक ली। इसी तरह 9 स्वास्थ्यकर्मियों और 13 अग्रिम पंक्ति के कर्मचारियों ने दूसरी डोज लेकर खुद को कोरोना से सुरक्षित कर लिया है।
आपको बता दें कि गौतमबुद्ध नगर में शनिवार को कोरोना संक्रमण के कुल 8 नए मामले दर्ज किए गए थे और 26 लोग कोरोना से ठीक होकर शनिवार को ही अपने घर चले गए है। इसी के साथ ही अब तक पूरे जनपद में 62,375 लोग कोरोना वायरस से ठीक होकर घर लौट गए है। फिलहाल पूरे जिले में 133 कोरोना संक्रमण के एक्टिव मामले हैं।
गौतमबुद्ध नगर में अभी तक 466 लोगों की जान कोरोना संक्रमण ने ले ली है। जिला प्रशासन का दावा है कि काफी जल्दी जनपद कोरोना संक्रमण से मुक्त हो जाएगा। वहीं, उत्तर प्रदेश में भी कोरोना वायरस के सक्रिय मामलों की संख्या 4,957 है। अभी तक पूरे प्रदेश में 22,132 लोगों की मौत इस महामारी की चपेट में आकर हो चुकी है।