दिल्ली-एनसीआर में दो दर्जन से ज्यादा स्नैचिंग, पुलिस को देख करने लगा फायरिंग

नोएडा में एनकाउंटर : दिल्ली-एनसीआर में दो दर्जन से ज्यादा स्नैचिंग, पुलिस को देख करने लगा फायरिंग

दिल्ली-एनसीआर में दो दर्जन से ज्यादा स्नैचिंग, पुलिस को देख करने लगा फायरिंग

Tricity Today | मुठभेड़ में घायल आरोपी

Noida News : नोएडा, ग्रेटर नोएडा में चेन स्नैचर्स के हौसले बुलंद हैं। आएदिन स्नैचर लोगों को अपना निशाना बनाते हैं। ऐसा ही स्नैचर फेस-2 थाना पुलिस के हत्थे चढ़ा है। पकड़ने के दौरान नोएडा पुलिस (Noida police) की स्नैचर से मुठभेड़ हुई है। इसमें एक बदमाश पुलिस की गोली से जख्मी हो गया, जबकि उसका साथी फरार हो गया। बताया जा रहा है कि पकड़े गए आरोपी के खिलाफ दर्जन से ज्यादा मुकदमे पंजीकृत हैं। आरोपी दिल्ली एनसीआर में लोगों से मोबाइल छीनकर फरार हो जाता था। कई दिनों से पुलिस इसकी तलाश में थी। आरोपी के पास से 6 मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं।
Imageऐसे चढ़ा नोएडा पुलिस के हत्थे 
जानकारी के मुताबिक, बुधवार देर रात फेस-2 थाना पुलिस कुलेसरा बॉर्डर पर चेकिंग कर रही थी। उसी दौरान दो व्यक्ति काले रंग की बाइक पर आते दिखाई दिए। पुलिस ने जब उनको चेकिंग के लिए रोका तो वो भागने लगे। पुलिस ने संदिग्ध लगने पर उनका पीछा किया तो आरोपी पुलिस पर फायरिंग करने लगे। पुलिस ने भी जवाब में गोलियां चलाईं। इसमें गोली लगने से एक बदमाश जख्मी हो गया। उसका साथी मौके से फरार हो गया। पूछताछ में आरोपी की पहचान गाजियाबाद निवासी आकाश के रूप में हुई है।  

आधा दर्जन मोबाइल बरामद
आरोपी आकाश के खिलाफ दिल्ली एनसीआर, गाजियाबाद और गौतमबुद्धनगर के विभिन्न थानों में 2 दर्जन मुकदमे पंजीकृत हैं। आकाश के कब्जे से आधा दर्जन मोबाइल फोन बरामद हुए हैं, जिसमें एक आईफोन भी है, जो दिल्ली के लाजपत नगर थाना क्षेत्र से छीना हुआ बताया गया है। घायल को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। बदमाश के पास से एक तमंचा, दो कारतूस और घटना में यूज की गई मोटर साइकिल बरामद हुई है।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.