बाप की मौत के पैसे हड़पने के लिए कर डाली मां की हत्या, फिर बेटी और दामाद ने जला दी लाश

Greater Noida BREAKING : बाप की मौत के पैसे हड़पने के लिए कर डाली मां की हत्या, फिर बेटी और दामाद ने जला दी लाश

बाप की मौत के पैसे हड़पने के लिए कर डाली मां की हत्या, फिर बेटी और दामाद ने जला दी लाश

Tricity Today | पुलिस कर रही मामले की जांच

Greater Noida : थाना दनकौर क्षेत्र के कस्बा दनकौर में शुक्रवार की सुबह एक 56 वर्षीय महिला का जला हुआ शव घर के किचन में मिला है। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस मामले में पता चला है कि महिला की बेटी और दामाद ने इस वारदात को अंजाम दिया है। महिला को कुछ दिनों पहले अपने पति की मौत के बाद इंसोरेंस का पैसा मिला था। जिसको लेने के चक्कर में दोनों ने महिला की हत्या कर दी। पुलिस ने मृतक महिला की बेटी और दामाद को पकड़ने के लिए चार टीमों का गठन किया है।

रसोई में मिली जली हुई लाश
ग्रेटर नोएडा के एडिशनल डीसीपी विशाल पांडे ने बताया कि शुक्रवार की सुबह दनकौर थाना क्षेत्र अंतर्गत 56 वर्षीय महिला विमला की लाश उसके घर के किचन में जली हुई मिली। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जिस समय पुलिस टीम महिला के घर पर पहुंची। 

बेटी और दामाद ने दिया वारदात को अंजाम
विशाल पांडेय ने बताया कि विमला के पति की कुछ समय पहले मौत हो गई थी। पति की मौत के बाद महिला को पॉलिसी के तहत पैसा मिला था। जांच में पता चला है कि विमला की बेटी मीनू और उसका दामाद महाबीर उसपर पॉलिसी का पैसा लेने के लिए दवाब बना रहे थे, लेकिन महिला इनको पैसा नहीं दे रही थी। जिसके बाद इन्होंने महिला की हत्या कर दी और उसके शव को छुपाने के लिए शव को जला दिया। 

रुपए हड़पने के लिए बेटी कर रही थी मां को प्रताड़ित
इस मामले में महिला के बेटे विपिन ने अपनी बहन मीनू और अपने जीजा महावीर के खिलाफ दनकौर थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है। मुकदमा दर्ज करवाते समय विपिन ने पुलिस को सूचना दी कि उसकी बहन और उसका जीजा पिछले कुछ दिनों से उसकी माता को काफी परेशान कर रहे थे। वह काफी बार मारपीट भी कर चुके थे। उसने अपनी बहन को काफी समझाया, लेकिन वह पैसे के लालच में सभी हदें पार कर चुकी थी। पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर फरार दोनों आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.