सांसद ने कहा- बाबा साहब हर समाज, जाति और पिछड़ों के लिए एक प्रेरणा थे

नोएडा भाजपाइयों ने मनाई डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती : सांसद ने कहा- बाबा साहब हर समाज, जाति और पिछड़ों के लिए एक प्रेरणा थे

सांसद ने कहा- बाबा साहब हर समाज, जाति और पिछड़ों के लिए एक प्रेरणा थे

Tricity Today | डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती

Noida :नोएडा में भारत रत्न डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती उत्साह और पूरे धूम धाम के साथ मनाई गई। इसके चलते नोएडा भाजपा द्वारा आज अम्बेडकर पार्क, अम्बेडकर विहार सेक्टर-37 में बाबा साहेब की प्रतिमा स्थल पर सभों पदाधिकारी और जनप्रतिनिधियों ने पहुंचकर बाबा साहब की प्रतिमा पर फूल मालाएं पहनाई गई।‌‌ इस मौके पर सांसद डॉ.महेश शर्मा और विधायक पंकज सिंह ने सबसे पहले बाबा साहब की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करी और उसके बाद उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। 
 
डॉ.महेश शर्मा ने कहा-
सांसद डॉ.महेश शर्मा ने कहा कि आज हम सबके लिए संकल्प का दिन है। बाबा साहब हर समाज, जाति और पिछड़ों के लिए एक प्रेरणा थे। उन्हें केवल एक जाति में नहीं लिया जा सकता। उन्होंने भारत की विकास यात्रा को सफल रूप से गतिमान करने का कार्य किया। भारत जो तीव्र गति से आगे बढ़ा है, इसमें उनका बहुत बड़ा योगदान है। जिन्होंने सारे समाज को एकत्र करके एक साथ आगे बढ़ाने में, संवैधानिक ढांचे में उसकी व्यवस्था की थी।

पंकज सिंह ने कहा-
विधायक पंकज सिंह ने कहा कि बाबा साहेब संविधान के चीफ आर्किटेक्ट रहे। उन्होंने भारत के संविधान में सामाजिक न्याय, आर्थिक न्याय और प्रजातंत्र किस तरह से मजबूत हो सकता है, इसकी नींव उन्होंने संविधान के माध्यम से रखी थी। इसी के चलते भाजपा के स्थापना दिवस 6 अप्रैल से आज डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती तक पार्टी सामाजिक न्याय सप्ताह मना रही है। 

यह कार्यकर्ता रहे उपस्थित
इस मौके पर उमेश त्यागी, गणेश जाटव, तन्मय शंकर, इंद्रजीत जाटव, हर्ष चतुर्वेदी, योगेन्द्र चौधरी, गिरीश कोतनाला, महेश अवाना, सूरज पाल राणा, कल्लू सिंह, करतार सिंह, लोकेश कश्यप, गोपाल गौड़, बबलू यादव, पंकज झा, मनोज चौहान, चमन अवाना, प्रमोद बहल, रवि यादव, मोनिका श्रीवास्तव, अर्पित मिश्रा आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.