'नई पहल' ने करवाया कवि सम्मलेन, शहीद कैप्टन शशिकांत शर्मा के बलिदान को किया याद

Noida News : 'नई पहल' ने करवाया कवि सम्मलेन, शहीद कैप्टन शशिकांत शर्मा के बलिदान को किया याद

'नई पहल' ने करवाया कवि सम्मलेन, शहीद कैप्टन शशिकांत शर्मा के बलिदान को किया याद

Tricity Today | 'नई पहल' ने करवाया कवि सम्मलेन

Noida News : 'नई पहल' सामाजिक संस्था ने सेक्टर-26 आरडब्ल्यू एंड सीएस के तत्वावधान में कवि सम्मेलन आयोजित किया गया। यह कवि सम्मेलन अमर शहीद कैप्टन शशिकांत शर्मा की स्मृति में गंगोत्री भवन में हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सुप्रसिद्ध साहित्यकार पद्मश्री दया प्रकाश सिन्हा उपस्थित रहे l कार्यक्रम में सर्वप्रथम कैप्टन शशिकांत शर्मा को श्रद्धांजलि दी गई। साथ ही उनकी स्मृतियों को याद किया गया l उनके माता-पिता सहित पूरे परिवार को सम्मानित किया गया l कैप्टन शशिकांत शर्मा के भाई नरेश शर्मा ने कैप्टन के जीवन पर प्रकाश डाला l

उसके बाद कवि विनोद पाण्डेय के संचालन में दीपक गुप्ता, कमांडो समोद सिंह, गीता भारद्वाज और पीयूष मालवीय ने काव्य-पाठ किया l कवि बहुत ही ओजस्वी थे और उनके शब्दों ने श्रोताओं के मन को देशभक्ति की भावना से भर दिया। कार्यक्रम में शहीद कैप्टन शशिकांत शर्मा के वृद्ध माता-पिता, छोटे भाई डॉ.नरेश और उनकी धर्मपत्नी पूरे परिवार के साथ उपस्थित थे।

अन्य उपस्थित लोगों में गोविंद शर्मा, FONRWA के अध्यक्ष योगेन्द्र शर्मा, नरेश जैन, ओपी बंसल, कुलदीप, हरिओम गर्ग, मल्होत्रा, संधू, सविता, प्रीति मिश्रा, महेश सक्सेना, एससी मिश्रा, विनोद शर्मा, अशोक श्रीवास्तव, डॉ.पीयूष द्विवेदी, पवन यादव, गिरीश मिश्रा, लोकेश त्रिपाठी, त्रिलोक शर्मा, महेंद्र अवाना, गजानन माली, ओपी बंसल, मीनाक्षी त्यागी, प्रीति गांगुली और वनिता उपस्तिथ रहे।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.