Noida : गौतमबुद्ध नगर की नामी सामाजिक संस्था नारी प्रगति फाउंडेशन ने रविवार को 200 महिलाओं और उनके बच्चों की निशुल्क जांच करवाई है। जिसके बाद इनके एसबीआई बैंक में जनधन खाते खुलवाए गए। गरीब लड़कियों को डॉ.श्रद्धा ने जनरल फिजिशियन द्वारा खांसी, डेंगू और अन्य बीमारियों के बारे में जागरूक किया।
200 महिलाओं और बच्चों की जांच हुई
नारी प्रगति फाउंडेशन की मीडिया प्रभारी अलका वर्मा ने बताया कि परियोजना आरोग्य के तहत यर्थाथ अस्पताल के सहयोग से नई डगर नया सफर के तहत लोगों को सुविधा दी जा रही है। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के सहयोग से एक साथ नोएडा के द रॉयल पब्लिक स्कूल में 200 महिलाओं और बच्चों की निशुल्क स्वास्थ्य जांच की गई।
हमारा मकसद पूरा हो रहा
इस दौरान संस्था की संस्था की अध्यक्ष और संस्थापिका मीनाक्षी त्यागी ने बताया कि हम लगातार लोगों को जागरुक करने का कार्य कर रहे हैं। हमारा मकसद है कि नोएडा और नोएडा में रहने वाला हर एक परिवार जागरूक हो। महिलाओं और बच्चों को उनके हक के प्रति जागरूक किया जा रहा है। इसके अलावा जरूरतमंद और गरीब लोगों को निशुल्क स्वास्थ्य सेवा दी जा रही हैं।
इन लोगों ने लिया कार्यक्रम में हिस्सा
मीनाक्षी त्यागी का कहना है कि यह बताते हुए हम हमें गर्व महसूस होता है कि बहुत सारी संस्थाएं और डॉक्टर हमारे साथ नोएडा वालों को जागरूक करने में लगे हुए हैं। आज के इस कार्यक्रम के दौरान विक्रम सेठी, वनिता भट्ट, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया RBO 2 के क्षेत्रीय प्रबंधक संदीप श्रीवास्तव, चीफ मैनेजर शिशिर कुमार, मार्केटिंग हेड अमरनाथ प्रसाद, स्टारफिन के डिस्ट्रिक्ट ऑफिसर रवि शंकर पांडे यथार्थ हॉस्पिटल के सीनियर मैनेजर विवेक श्रीवास्तव, मार्केटिंग मैनेजर वरुण शर्मा, नारी प्रगति सोशल फाउंडेशन की प्रतिमा तिवारी और शशिनाथ प्रसाद आदि लोग मौजूद रहे।