नारी प्रगति फाउंडेशन ने बच्चों को सिखाया न्यूज़पेपर से लिफाफे बनाने का तरीका, पॉलिथीन इस्तेमाल नहीं करने की शपथ ली

नोएडा : नारी प्रगति फाउंडेशन ने बच्चों को सिखाया न्यूज़पेपर से लिफाफे बनाने का तरीका, पॉलिथीन इस्तेमाल नहीं करने की शपथ ली

नारी प्रगति फाउंडेशन ने बच्चों को सिखाया न्यूज़पेपर से लिफाफे बनाने का तरीका, पॉलिथीन इस्तेमाल नहीं करने की शपथ ली

Tricity Today | बच्चों को सिखाया न्यूज़पेपर से लिफाफे बनाने का तरीका

Noida : आज पूरे देश में अंतरराष्ट्रीय प्लास्टिक कैरी बैग दिवस मनाया जा रहा है। इस मौके पर गौतमबुद्ध नगर की सामाजिक संस्था नारी प्रगति सोशल फाउंडेशन के बच्चों को पॉलिथीन का प्रयोग करने से रोकने के लिए पुराने न्यूज़पेपर से लिफाफे बनाने सिखाए। इस दौरान बच्चों ने शपथ ली कि वह खुद भी और दूसरों को भी पॉलिथीन का इस्तेमाल नहीं करने के लिए लोगों से अपील करेंगे।

बच्चों के अलावा माता-पिता को भी किया जागरूक
नारी प्रगति सोशल फाउंडेशन की संस्थापक मीनाक्षी त्यागी ने बताया कि बच्चों के साथ-साथ उनके माता-पिता को भी पॉलिथीन का इस्तेमाल नहीं करने के लिए जागरूक किया गया है। इसमें सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि लोगों को न्यूज़पेपर से लिफाफे बनाकर उनका इस्तेमाल करना चाहिए। बच्चों ने शपथ ली है कि वो पॉलिथीन के स्थान पर लिफाफे का प्रयोग करेंगे। इसके अलावा प्रत्येक शनिवार को पुराने न्यूज़पेपर के लिफाफे बनाकर उनको वेंडर्स को दिए जाएंगे।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.