Tricity Today | आमसभा
Noida News : सेक्टर-6 मुख्य प्रशासनिक भवन में नोएडा एम्पलाइज एसोसिएशन (Noida Employees Association) ने प्राधिकरण कर्मचारियों की आमसभा आयोजित की। इसके बाद एसोसिएशन ने नवनिर्वाचित कार्यकारिणी की तरफ से प्राधिकरण कर्मचारी के हितों से संबंधित 21 सूत्रीय मांग पत्र अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी वंदना त्रिपाठी सौंपा गया। सीईओ ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही सकारात्मक कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान महासचिव जितेंद्र कुमार, वीरपाल चौधरी, सचिव नीरज राणा, कोषाध्यक्ष सुभाष चंद्र, धर्मपाल भाटी, राहुल कुमार राम, अवतार शर्मा, श्रवण कुमार, राकेश भाटी, प्रमोद यादव, मदन शर्मा, अमरजीत सिंह, रजनी रानी, जगपाल चौधरी, बिजेंद्र शर्मा, प्रमोद कुमार, दीपक चौहान आदि कर्मचारी उपस्थित रहे।