दीपावली के बाद और होली से पहले नोएडा वालों को मिलेगा तोहफा, चुटकियों में खत्म होगी लाखों लोगों की यह समस्या

Special News : दीपावली के बाद और होली से पहले नोएडा वालों को मिलेगा तोहफा, चुटकियों में खत्म होगी लाखों लोगों की यह समस्या

दीपावली के बाद और होली से पहले नोएडा वालों को मिलेगा तोहफा, चुटकियों में खत्म होगी लाखों लोगों की यह समस्या

Google Image | Symbolic Photo

Noida : नोएडा वालों के लिए अच्छी खबर है। बहुत ही जल्द 90 करोड़ रुपए की लागत से नोएडा के लोगों के लिए बिजली घर बनाया जाएगा। इससे शहर की बिजली आपूर्ति की व्यवस्था और भी ज्यादा बेहतर हो जाएगी। नोएडा सेक्टर-62 में प्रस्तावित 220 केवीए शहर वासियों के लिए बहुत फायदेमंद साबित होगा। नए बिजली घर बनने के बाद शहर वासियों को बहुत बड़ा फायदा होने वाला है।

गर्मी में ज्यादा होता है बुरा हाल 
अगर असल में देखा जाए तो नोएडा शहर में बिजली की समस्या काफी ज्यादा है। गर्मी के मौसम में सेक्टर और गांव के भीतर बिजली की किल्लत होती है। नया बिजली घर बनने के बाद बिजली की किल्लत खत्म हो जाएगी। बताया जा रहा है कि अगली गर्मी शुरू होने से पहले नया बिजलीघर बनकर तैयार हो जाएगा। 

शहर का पांचवा 220 केवीए का बिजली घर होगा
सर्वेश्वर सिंह का कहना है कि नोएडा में इस समय बिजली की समस्या काफी ज्यादा है। सेक्टर-62 में नया बिजली घर बनने के बाद काफी हद तक बिजली की किल्लत रहती है। यह शहर का पांचवा 220 केवीए का बिजली घर होगा। नए बिजली घर पर 90 करोड़ रुपए खर्च होंगे।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.