Tricity Today | Symbolic
Noida News : शहर में बने सबसे बड़े और पहले एलिवेटेड रोड (Elevated Road) की हालत बेकार हो चुकी है। वर्तमान में इस रोड पर कई जगह सड़क उखड़ चुकी है। कई जगह एक्सपेंशन ज्वाइंट भी खतरनाक स्थिति में पहुंच चुके हैं। दोनों तरफ की सड़क मरम्मत न होने के कारण आने-जाने वाले वाहन चालकों को जान जोखिम में डालकर ड्राइव करना पड़ रहा है। ऐसे में नोएडा अथॉरिटी (Noida Authority) ने सेक्टर-18 से 61 के बीच बने एलिवेटेड रोड की मरम्मत करने का निर्णय लिया है। अब जल्द ही इस मार्ग पर रिसर्फेसिंग का काम शुरू हो जाएगा। काम पूरा होने में तकरीबन 6 महीने लगेंगे।