कोरोना ने जड़ा शतक, 125 नए मरीज आए, मरने वालों की संख्या 93 हुई, अस्पतालों में 652 मरीज

NOIDA BREAKING: कोरोना ने जड़ा शतक, 125 नए मरीज आए, मरने वालों की संख्या 93 हुई, अस्पतालों में 652 मरीज

कोरोना ने जड़ा शतक, 125 नए मरीज आए, मरने वालों की संख्या 93 हुई, अस्पतालों में 652 मरीज

Google Image | इस साल के आज सर्वाधिक 125 मामले दर्ज किए गए हैं

COVID-19 Cases in Noida : नोएडा और ग्रेटर नोएडा में एक बार फिर कोरोनावायरस का संक्रमण तेजी पकड़ रहा है। बुधवार को कोरोना वायरस के संक्रमण में शतक बनाया है। इस साल के आज सर्वाधिक 125 मामले दर्ज किए गए हैं। वहीं, जिले में महामारी के कारण मरने वालों की संख्या 93 हो गई है। सोमवार और मंगलवार को एक-एक संक्रमित की मौत हुई थी। बुधवार को 49 लोगों को स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। अब जिले के अस्पतालों में 652 लोगों का इलाज किया जा रहा है।

गौतमबुद्ध नगर के जिला निगरानी अधिकारी डॉ सुनील कुमार दोहरे ने बताया कि पिछले 24 घंटे के दौरान 125 नए मरीज रिपोर्ट किए गए हैं। इन मरीजों की कांटेक्ट ट्रेसिंग की जा रही है। स्वास्थ्य विभाग की टीमें नोएडा और ग्रेटर नोएडा के कंटेनमेंट जोन में सक्रिय हैं। पिछले 24 घंटों के दौरान 49 लोग स्वस्थ होकर अपने घर वापस लौट गए हैं। अब तक 25,952 लोग इस महामारी से पार पा चुके हैं। जिले में संक्रमण की चपेट में आने के कारण 93 लोगों की मौत हो चुकी है। अभी जिले के सरकारी और निजी अस्पतालों में 652 मरीजों का इलाज किया जा रहा है।

दूसरी ओर उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान 6,023 नए मरीज सामने आए हैं। इसी दौरान 1,484 लोग स्वस्थ होकर अपने घर वापस लौट गए हैं। पिछले 24 घंटों के दौरान 40 लोगों की इस महामारी के कारण मौत हो गई है। अभी राज्य के अस्पतालों में 31,987 मरीजों का इलाज किया जा रहा है। राज्य मुख्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक बुधवार को सबसे ज्यादा 6 मौत लखनऊ में हुई हैं। लखनऊ में पिछले 24 घंटों के दौरान 1,333 लोग बीमारी की चपेट में आए हैं।

कानपुर नगर में 5 लोगों ने संक्रमण के कारण दम तोड़ दिया है। प्रयागराज और वाराणसी में 3-3 और बलिया में 4 लोगों की की मौत हुई हैं। इसके अलावा मुरादाबाद, प्रतापगढ़, अमरोहा, ललितपुर, गाजीपुर और फतेहपुर में 2-2 लोगों की मौत हुई हैं। गोरखपुर, बुलंदशहर, रायबरेली, हरदोई, इटावा, चंदोली, मैनपुरी, अमेठी, संत कबीर नगर, भदोही, कौशांबी एक-एक मरीज की मौत हुई है।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.