Tricity Today | 7X वेलफेयर टीम ने ट्रैफिक पुलिस के साथ मिलकर यातायात नियम के प्रति लोगों को जागरूक किया
केंद्र सरकार के आह्वान पर 18 जनवरी से एक महीने 17 फरवरी 2021 तक यातायात सुरक्षा माह का आयोजन किया जा रहा है। इसकी शुरुआत नोएडा ट्रैफिक पुलिस के साथ 7X वेलफेयर टीम के सदस्यों ने शहर में की है।
7X वेलफेयर टीम के सदस्य गिरिराज ने बताया कि रविवार को यातायात सुरक्षा माह क पहले दिन नोएडा के स्पाइस मॉल चौराहे पर सेक्टर-25A के पास इकठ्ठे होकर टीम के सदस्यों ने पुलिस टीम के साथ मिलकर 'लोगों का हेलमेट न पहनना, उलटी दिशा में चलना, ज्यादा सवारियों को लेकर चलना, तेजी से गाड़ियां चलाना, रेड और ग्रीन लाइट को नजरअंदाज करना और ज़ेबरा क्रासिंग से पीछे रहना' इन सभी बातों की सही जानकारी और जागरूक करने की कोशिश की है।
इस मौके पर नोएडा ट्रैफिक से टीएसआई रविन्द्र वशिष्ट और आशुतोष सिंह के साथ ट्रैफिक पुलिसकर्मी मौजूद रहे है। इसके आलावा समाजसेवक कर्नल बक्शी भी मौजूद रहे है।