नोएडा 7X वेलफेयर टीम ने पुलिस के साथ मिलकर चलाया बड़ा अभियान, सड़क हादसों को रोकने के लिए यह है पूरा प्लान

हेलमेट लगाओ जान बचाओ : नोएडा 7X वेलफेयर टीम ने पुलिस के साथ मिलकर चलाया बड़ा अभियान, सड़क हादसों को रोकने के लिए यह है पूरा प्लान

नोएडा 7X वेलफेयर टीम ने पुलिस के साथ मिलकर चलाया बड़ा अभियान, सड़क हादसों को रोकने के लिए यह है पूरा प्लान

Tricity Today | नोएडा 7X वेलफेयर टीम ने पुलिस के साथ मिलकर चलाया बड़ा अभियान

नोएडा 7X वेलफेयर टीम और DDRWA मिलकर नोएडा ट्रैफिक पुलिस के साथ एक अभियान चलाया है। जिसमें साल 2023 तक सड़क हादसों में 30 प्रतिशत कमी लाने का प्रयास किया जा रहा है। इस अभियान के तहत शुक्रवार को नोएडा की सड़कों पर चलने वाले बाइक और स्कूटी चालकों को ISI हेलमेट लगाने के बारे में जागरूक किया गया है।

7x वेलफेयर टीम के सदस्य गिरिराज ने बताया कि नोएडा ट्रैफिक पुलिस और दिल्ली की ट्रैक्स संस्था के साथ आगे बढ़कर लोगों को यातायात नियम के प्रति जागरूक किया जा रहा है। इन दौरान लोगों लोगों को समझाया गया कि असली और नकली हेलमेट की पहचान कैसे करनी होगी, क्या सावधानी बरतनी होगी और हेलमेट खरीदते समय क्या खरीदकर देखे।

इस दौरान DDRWA से एनपी सिंह, 7x वेलफेयर टीम से राकेश झा, श्रेया शर्मा, ब्रजेश शर्मा, ट्रैक्स संस्था से रजनी गांधी और ट्रैफिक डीसीपी गणेश साहा, TSI रविन्द्र वशिष्ठ और आशुतोष सिंह समेत काफी ट्रैफिक पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.