नोएडा प्रशासन ने जारी किया बाजारों के बंदी का दिन, मंगलवार को बंद रहेंगी ये मार्केट, देखें पूरी लिस्ट

BREAKING : नोएडा प्रशासन ने जारी किया बाजारों के बंदी का दिन, मंगलवार को बंद रहेंगी ये मार्केट, देखें पूरी लिस्ट

 नोएडा प्रशासन ने जारी किया बाजारों के बंदी का दिन, मंगलवार को बंद रहेंगी ये मार्केट, देखें पूरी लिस्ट

Tricity Today | नोएडा

Gautam Buddh Nagar : गौतमबुद्ध नगर में वर्ष 2022 के लिए दुकानें, कंपनियों और बाजारों के साप्ताहिक बंदी के दिन तय हो गए हैं। जिलाधिकारी सुहास एलवाई (DM Suhas LY IAS) की तरफ से इस संबंध में एक आदेश जारी कर दिया गया है। जिसमें जनपद के सभी शहरी क्षेत्र, कस्बों और देहात के लिए बंदी के दिन जारी कर दिया गया है। 

इसके अलावा जनपद में स्थित सभी मल्टीनेशनल कंपनी और कॉरपोरेट ऑफिस रविवार को बंद रहेंगे। जिले के सभी ऑटोमोबाइल शोरूम और सर्विस सेंटर की साप्ताहिक बंदी मंगलवार को रहेगी। इस आदेश को तत्काल प्रभाव से लागू किए जाने का आदेश डीएम ने दिया है।

इसके मुताबिक ग्रेटर नोएडा के -
1-सेक्टर- अल्फा, बीटा, गामा, डेल्टा, जगत फॉर्म, कासना टावर और ग्रेटर नोएडा में सोमवार को साप्ताहिक रहेगी।
2-श्याम नगर मंडी और दनकौर गुरुवार को बंद रहेंगे।
3-जेवर में सोमवार को हफ्ते की बंदी होगी।
4-कुलेसरा, हबीबपुर, हलदौनी, रबूपुरा और सूरजपुर मार्केट मंगलवार को बंद रहेंगे।
5-दादरी और बिलासपुर बुधवार को तथा जहांगीरपुर बाजार शनिवार को बंद रहेगा।


नोएडा के बाजार - 
1- नोएडा के सेक्टर-13, 15, 16, 57, 68, 80, 90, बरौला, निठारी, मोरना, नयाबास और हरौला सोमवार को साप्ताहिक बंद रहेंगे।
2- सेक्टर-2, 4, 9, 10, 11, 12, 18, 19, 20, 22, 23, 25, 26, 27, 28, 37, 41, 50, 58, 62, 63, 69, 81, 89, बिशुनपुरा, अगापुर, फेस टू, होजरी कंपलेक्स, झुंडपुरा, छलेरा, चौड़ा रघुनाथपुर और नगरीय सीमा के सभी क्षेत्र जो अधिनियम में अधिसूचित हैं मंगलवार को बंद रहेंगे।
3- सेक्टर- 57, 28, 29, 59, 67, 83, 110 और भंगेल में बुधवार को साप्ताहिक बंदी रहेगी।
4- सेक्टर- 67, 66, 84 और मामूरा में गुरुवार को हफ्ते की बंदी निर्धारित की गई है।
5- सेक्टर- 8, 51, 53, 61, 65, 85, गिझोड़ और होशियारपुर में शुक्रवार को साप्ताहिक बंदी होगी।
6- छिजारसी बाजार शनिवार को बंद रहेगा।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.