नोएडा और ग्रेटर नोएडा बनेंगे 'सेफ सिटी', सीसीटीवी कैमरे लगाने के लिए 132 करोड़ रुपये मंजूर, पकड़े जाएंगे क्रिमिनल और रुकेगा क्राइम

BIG NEWS : नोएडा और ग्रेटर नोएडा बनेंगे 'सेफ सिटी', सीसीटीवी कैमरे लगाने के लिए 132 करोड़ रुपये मंजूर, पकड़े जाएंगे क्रिमिनल और रुकेगा क्राइम

नोएडा और ग्रेटर नोएडा बनेंगे 'सेफ सिटी', सीसीटीवी कैमरे लगाने के लिए 132 करोड़ रुपये मंजूर, पकड़े जाएंगे क्रिमिनल और रुकेगा क्राइम

Tricity Today | Noida Safr City Project

  • नोएडा पुलिस के प्रस्ताव पर यूपी और केंद्र सरकार ने सर्विलांस सीसीटीवी कैमरा प्रोजेक्ट को मंजूरी दे दी है
  • लाखों निवासियों की सुरक्षा से जुड़ी है, लम्बे अरसे से चली आ रही मांग बहुत जल्दी पूरी होने वाली है
  • यह प्रोजेक्ट केंद्र सरकार की 'सेफ सिटी' योजना (Safe City Project) के तहत मंजूर किया गया है
  • सीसीटीवी कैमरों के लिए 132 करोड़ रुपए का बजट 'सेफ सिटी' प्रोजेक्ट के तहत पास हुआ है
Noida News : नोएडा और ग्रेटर नोएडा के लाखों निवासियों की सुरक्षा से जुड़ी बड़ी खबर है। लम्बे अरसे से चली आ रही मांग बहुत जल्दी पूरी होने वाली है। नोएडा पुलिस के प्रस्ताव पर यूपी और केंद्र सरकार ने सर्विलांस सीसीटीवी कैमरा प्रोजेक्ट को मंजूरी दे दी है। यह प्रोजेक्ट केंद्र सरकार की 'सेफ सिटी' योजना (Safe City Project) के तहत मंजूर किया गया है। नोएडा में जल्दी ही चप्पे-चप्पे पर सीसीटीवी कैमरे लगने वाले हैं। जिनके जरिए गौतमबुद्ध नगर पुलिस (Gautam Buddh Nagar Police) निगरानी रखेगी। यह जानकारी गौतमबुद्ध नगर के पुलिस आयुक्त (Noida Police Commissioner) आलोक सिंह (Alok Singh IPS) ने दी है।

पुलिस आयुक्त ने बताया कि जेवर से लाल कुआं और दादरी से नोएडा सेक्टर-44ए तक सभी इलाकों में अब सीसीटीवी कैमरे लगवाए जाएंगे। सीसीटीवी कैमरों के लिए 132 करोड़ रुपए का बजट 'सेफ सिटी' प्रोजेक्ट के तहत पास हुआ है। जल्दी ही केंद्र सरकार पैसा रिलीज करेगी। उसके बाद यह काम तेजी से करवाया जाएगा। पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह ने बताया कि कैमरे लगाने के लिए सर्वे कराया गया था।

पुलिस को तब ज्यादा दिक्क्त होती है, जब अपराधी किसी बड़ी वारदातों को अंजाम देकर निकल जाते हैं और धरपकड़ के लिए कोई सबूत नहीं होता है। अब सारे एंट्री और एक्जिट पॉइंट पर कैमरे लगेंगे। नोएडा, ग्रेटर नोएडा और ग्रेटर नोएडा वेस्ट में सभी चौराहों व सड़कों पर कैमरे लगाए जाएंगे। पुलिस ही नहीं शहर के लोगों का मानना है कि कैमरे लगने से ना केवल अपराधी आसानी से पकड़े जाएंगे बल्कि अपराध में बड़ी गिरावट आएगी।

आपको बता दें कि गौतमबुद्ध नगर में पुलिस आयुक्त व्यवस्था लागू होने के बाद से ही सीसीटीवी कैमरे लगाने की मांग उठ रही है। ग्रेटर नोएडा वेस्ट में गौरव चंदेल हत्याकांड और लूट की ताबड़तोड़ वारदातों के बाद लोगों ने खुद एक सर्वे किया था। उसकी रिपोर्ट पुलिस को सौंपी थी। जिले में आयुक्त व्यवस्था लागू होने के बाद कैमरों के लिए सर्वे करवाया था। जिस पर आधारित प्रोजेक्ट को लखनऊ भेजा गया। राज्य सरकार ने आयुक्त के प्रोजेक्ट को पास करके केंद्रीय गृह मंत्रालय भेज दिया। अब केंद्र सरकार ने पैसे को मंजूरी दे दी है।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.