नोएडा और तेलंगाना पुलिस ने किया फर्जी कॉल सेंटर का पर्दाफाश, पांच गिरफ्तार

बड़ी खबर : नोएडा और तेलंगाना पुलिस ने किया फर्जी कॉल सेंटर का पर्दाफाश, पांच गिरफ्तार

नोएडा और तेलंगाना पुलिस ने किया फर्जी कॉल सेंटर का पर्दाफाश, पांच गिरफ्तार

Google Image | प्रतीकात्मक फोटो

Noida : नोएडा और तेलगाना पुलिस में बृहस्पतिवार को एक कॉल सेंटर का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने सेक्टर-2 में स्थित कॉल सेंटर से 5 लोगों को गिरफ्तार किया है। यह लोगों को अपने जाल में फंसा कर उनसे ऐप अपलोड करवा करके, ओटीपी हासिल कर धोखाधड़ी करते थे। यह आरोपी अनेकों लोगों को ठग चुके हैं।

हैदराबाद की साइबर क्राइम पुलिस ...
पुलिस मीडिया प्रभारी पंकज कुमार ने बताया कि तेलंगाना प्रांत के हैदराबाद की साइबर क्राइम पुलिस बृहस्पतिवार को नोएडा पहुंची। पुलिस ने थाना फेस- वन पुलिस की मदद से  नोएडा के सेक्टर-2 में चल रहे अवैध कॉल सेंटर पर छापा मारा।  वहां से नीरज, मुकेश, रोहित, आकाश और अजय नामक 5 लोगों को गिरफ्तार किया है। इनके खिलाफ हैदराबाद साइबर क्राइम थाने में मुकदमा दर्ज है।

अलग-अलग सर्विस देने के नाम पर लोगों से संपर्क
मीडिया प्रभारी ने बताया कि आरोपी अलग-अलग सर्विस देने के नाम पर लोगों से संपर्क करते थे और पीड़ितों से ऑनलाइन एक ऐप अपलोड करवाते थे। जैसे ही पीड़ित ऐप अपलोड करता था, ये उनके खाते की ओटीपी हासिल कर खाते से भारी रकम निकाल लेते थे। उन्होंने बताया कि तेलंगाना पुलिस इन्हें कोर्ट में पेश करके ट्रांजिट रिमांड पर लेकर हैदराबाद जाएगी।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.