- Home:
- Noida
- Noida Authority And Farmers Agreed To Push Forward The Heliport Project
नोएडा में हेलीपोर्ट का रास्ता साफ : गांव वालों के साथ बनी सहमति, युवाओं को मिलेगा रोजगार, यह सुविधाएं भी देगा प्राधिकरण
Tricity Today | सेक्टर-151ए में बनने वाले हैलीपोर्ट को लेकर परियोजना स्थल पर पर्यावरणीय स्वीकृति के लिए शुक्रवार को लोक सुनवाई हुई
Noida News : नोएडा के सेक्टर-151ए में बनने वाले हैलीपोर्ट को लेकर परियोजना स्थल पर पर्यावरणीय स्वीकृति के लिए शुक्रवार को लोक सुनवाई हुई। यह सुनवाई कामबक्शपुर गांव में की गई। सुनवाई के दौरान गांव के निवासी मौजूद रहे। गांव वालों ने हेलीपोर्ट से होने वाले ध्वनि और धूल प्रदूषण पर सवाल किए। बच्चों के लिए रोजगार समेत अन्य तरह के सवाल उठाए हैं। इस पर जिला प्रशासन और अथॉरिटी के अधिकारियों ने प्रदूषण नहीं होने और रोजगार के मुद्दे पर उचित मदद का आश्वासन दिया है।
किसानों ने युवाओं के लिए रोजगार की मांग की
इस लोक सुनवाई की अध्यक्षता सिटी मजिस्ट्रेट ने की। इस मौके पर प्राधिकरण, प्रदूषण विभाग और कंसल्टेंट राइट्स के अधिकारी मौजूद थे। नोएडा प्राधिकरण के वरिष्ठ प्रबंधक केवी सिंह ने बताया कि केंद्र सरकार से मंजूर होने वाली हर योजना के लिए पर्यावरणीय स्वीकृति जरूरी होती है। इसी क्रम में यह बैठक गांव वालों के साथ की गई है। बैठक में लोगों से इस परियोजना को लेकर किसी भी तरह के सवाल पूछने के लिए कहा गया। लोगों ने प्रदूषण और रोजगार को लेकर सबसे ज्यादा सवाल किए। लोगों ने कहा कि यह हैलीपोर्ट हमारे गांव की जमीन पर बन रहा है, क्या हमारे बच्चों को भी इसमें रोजगार के अवसर मिलेंगे?
टेंडर एक कंपनी ने डाला, 32 शहरों के लिए होंगी उड़ान
इस पर प्राधिकरण अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि प्राथमिकता पर स्थानीय युवकों को नौकरी दिलवाई जाएंगी। बाकी समस्याएं प्राधिकरण से संबंधित हैं, जिसको लेकर अलग से उनके साथ बैठक की जाएगी। वरिष्ठ प्रबंधक ने बताया कि हैलीपोर्ट के निर्माण के लिए पिछले साल दूसरी बार ग्लोबल टेंडर जारी किया गया था। इस बार भी एक कंपनी आई। ऐसे में इस कंपनी को टेंडर देने से संबंधित प्रक्रिया आगे बढ़ाई जाए या नहीं, इसको लेकर शासन को पत्र लिखा जा चुका है। शासन के निर्देश पर इस मामले में आगे की प्रक्रिया की जाएगी। यहां से देश के अलग-अलग करीब 32 शहरों के लिए हैलीकॉप्टर सेवाएं मिलेंगी।