180 करोड़ की जमीन को कराया खाली, इन जगहों पर लिखा-'बिल्डिंग अवैध है'

महर्षि ट्रस्ट पर गरजा नोएडा अथॉरिटी का बुलडोजर : 180 करोड़ की जमीन को कराया खाली, इन जगहों पर लिखा-'बिल्डिंग अवैध है'

180 करोड़ की जमीन को कराया खाली, इन जगहों पर लिखा-'बिल्डिंग अवैध है'

Tricity Today | बुलडोजर से कार्रवाई

Noida News : गौतमबुद्ध नगर में लोकसभा चुनाव की वोटिंग होने के बाद नोएडा प्राधिकरण ने बड़ा एक्शन लिया है। रविवार को शहर में अलग-अलग जगह अवैध अतिक्रमण के खिलाफ अभियान छेड़ा गया। इस अभियान के तहत अथॉरिटी ने अवैध अतिक्रमण को बुलडोजर से ध्वस्त किया। बुलडोजर से कार्रवाई के बाद आसपास के पास भूमाफियाओं में हड़कंप मच गया है। यह कदम शहर में बेलगाम शहरीकरण और अनियोजित विकास को नियंत्रित करने के लिए महत्वपूर्ण माना जा रहा है। इमारतों को सील करने का आदेश
नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों ने बताया कि भंगेल गांव के खसरा नंबर 217, 225, 226 पर महर्षि ट्रस्ट की सीमा के अंदर बनी अवैध इमारतों को सील करने का भी आदेश दिया गया। सलारपुर गांव के खसरा नंबर 700 से 715 पर लगभग 30,000 वर्गमीटर क्षेत्र में किए जा रहे अवैध अतिक्रमण को जेसीबी द्वारा ध्वस्त करा दिया गया, जिसकी अनुमानित लागत लगभग 180 करोड़ रुपये है। बुलडोजर चलाने के दौरान कुछ किसान नेताओं ने रोकने का प्रयास किया। हालांकि, पुलिस के समझाने के बाद किसान शांत हो गए।
"यह बिल्डिंग अवैध है"
अधिकारियों ने बताया कि सलारपुर गांव के खसरा नंबर 582, 600, 601, 602, 603, 605, 606, 607, 608, 609 और 780 पर बनी इमारतों पर "यह बिल्डिंग अवैध है" लिखवाया गया। इन अवैध इमारतों को शीघ्र ध्वस्त करने की कार्रवाई पूरी की जाएगी। हाजीपुर गांव के खसरा नंबर 514 पर बने कॉम्प्लेक्स के लिए पुन: नोटिस जारी करने और अवैध अतिक्रमणकारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिए गए। इस कार्रवाई में विशेष कार्याधिकारी (एमपी), विशेष कार्याधिकारी (केएस), विशेष कार्याधिकारी (एके), भूलेख की टीम, सभी वर्क सर्किल के वरिष्ठ प्रबंधकों और फील्ड स्टाफ उपस्थित रहा।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.