MMR Saha मामले में अफसर सस्पेंड, भूखंड आवंटन में की थी लापरवाही, पढ़िए पूरी खबर

नोएडा सीईओ सख्त : MMR Saha मामले में अफसर सस्पेंड, भूखंड आवंटन में की थी लापरवाही, पढ़िए पूरी खबर

MMR Saha मामले में अफसर सस्पेंड, भूखंड आवंटन में की थी लापरवाही, पढ़िए पूरी खबर

Google Photo | Symbolic

Noida News : नोएडा प्राधिकरण में एक बड़ी कार्रवाई हुई है। सीईओ डॉ. लोकेश एम ने एक अधिकारी को निलंबित करने का आदेश दिया है। यह कार्रवाही वाणिज्यिक विभाग में हुई एक गड़बड़ी के कारण की गई है। इस पूरे मामले की जांच की जा रही है। सीईओ के एक्शन के बाद अधिकारियों में हड़कंप मच गया है।

क्या है पूरा मामला?
सेक्टर-52 में एक प्लॉट है, जिसका नंबर E-01 है। इस प्लॉट को एक कंपनी MMR Saha को आवंटित किया गया था। लेकिन इस मामले में कुछ गड़बड़ियां पाई गईं। प्राधिकरण के एक कर्मचारी, जो पटल सहायक के पद पर काम कर रहा था, उनसे इस मामले में लापरवाही बरती। इस लापरवाही की वजह से नोएडा प्राधिकरण को आर्थिक नुकसान हुआ। मामला संज्ञान में आने के बाद सीईओ ने इस अधिकारी को तुरंत निलंबित करने का आदेश दिया। निलंबन का मतलब है कि वह कर्मचारी अब अपने काम पर नहीं आ सकेगा और उसकी जांच की जाएगी।

बर्दाश्त नहीं की जाएगी लापरवाही : सीईओ
नोएडा प्राधिकरण के सीईओ डॉ.लोकेश एम ने कहा कि इस मामले की गहराई से जांच की जाएगी। जांच में जो भी दोषी होगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। पूरे मामले में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

अन्य खबरे

Please Wait...!
Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.