Tricity Today | निरीक्षण
Noida News : नोएडा अथॉरिटी सीईओ डॉ. लोकेश एम. एक्शन मोड में हैं। सीईओ लापरवाही बरतने वाले कर्मचारियों पर लगातार एक्शन ले रहे हैं। इसी क्रम में सीईओ ने लेट आने वाले अधिकारियों को फटकार लगाई है और एक दिन का वेतन काटा है। साथ ही लोकेश एम. ने कर्मचारियों से लेट आने का स्पष्टीकरण मांगा है। अधिकारियों के मुताबिक, ज्यादातर वरिष्ठ अधिकारी और कर्मचारी सेक्टर 14ए में प्राधिकरण की आवासीय कॉलोनी में रहते हैं, जो सेक्टर-6 में प्राधिकरण के कार्यालय से महज तीन किलोमीटर की दूरी पर है।