बेजुबान जानवरों के लिए सहारा बनेगी अथॉरिटी, सीईओ बोले- कोई पानी को न तरसें...

नोएडा में लू को लेकर अलर्ट : बेजुबान जानवरों के लिए सहारा बनेगी अथॉरिटी, सीईओ बोले- कोई पानी को न तरसें...

बेजुबान जानवरों के लिए सहारा बनेगी अथॉरिटी, सीईओ बोले- कोई पानी को न तरसें...

Tricity Today | Symbolic Photo

Noida News : मई के महीने में ही भीषण गर्मी पड़ने लगी है। चिलचिलाती धूप और तेज गर्मी ने लोगों का हाल बेहाल कर दिया है। पिछले 24 घंटों में पारा 40 के पार पहुंच गया। लू के बढ़ते सितम की वजह से बेजुबान जानवर को भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इस संबंध में नोएडा की प्रमुख औद्योगिक विकास प्राधिकरण ने शहर में प्रचंड गर्मी की लहर के मद्देनजर आवश्यक उपाय करने के निर्देश दिए हैं। इस तरह की पहल से पशुओं को गर्मी से राहत मिलेगी।

सीईओ ने दिए निर्देश
नोएडा प्राधिकरण सीईओ डॉ. लोकेश एम ने कहा, "इसका उद्देश्य गर्मी से होने वाले जोखिमों को कम करना और बेजुबान जानवर की सुरक्षा सुनिश्चित करना है। पिछले कुछ दिनों से लू लहर चल रही है, जिससे आम लोगों और पशुओं को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। अधिकारियों ने निर्देशित किया है कि गौवंश और अन्य पशुओं को ऐसी जगह रखें जहां पर्याप्त छांव और हवा हो। साथ ही उनके आराम करने के लिए पर्याप्त जगह हो। पशुओं के बाड़े में शुद्ध ठंडा पेयजल, सूखे चारे के साथ साथ हरा चारा रखा जाए। इस व्यवस्था को ग्रामीण इलाकों में भी करने के निर्देश दिए गए हैं।"

मौसम अलर्ट पर ध्यान दें नोएडा वासी 
  1. अधिक पानी पिएं
  2. हल्के रंग के सूती वस्त्र पहनें
  3. धूप से बचने के उपाय करें जैसे छाता, चश्मा आदि
  4. बाहर निकलते समय पानी रखें
  5. लू से प्रभावित व्यक्ति को शीतल रखें व चिकित्सक से संपर्क करें
  6. घर को ठंडा रखने के उपाय करें जैसे पंखा, गीला कपड़ा आदि
  7. काम को सुबह-शाम के ठंडे समय में करें

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.