नोएडा सीईओ ने कर्मचारी पर लिया एक्शन, प्रयागराज पुलिस ने भेजा था पत्र

माफिया अतीक अहमद से जुड़ा मामला : नोएडा सीईओ ने कर्मचारी पर लिया एक्शन, प्रयागराज पुलिस ने भेजा था पत्र

नोएडा सीईओ ने कर्मचारी पर लिया एक्शन, प्रयागराज पुलिस ने भेजा था पत्र

Tricity Today | Atiq Ahmed

Noida News : अतीक अहमद (Atiq Ahmed) की बेनामी संपत्ति को योगी सरकार जब्त कर रही है। प्रयागराज पुलिस (Prayagraj Police) ने अतीक अहमद और उसके परिवार की संपत्तियों की तलाश में नोएडा प्राधिकरण (Noida Authority) को पत्र लिख कर संपत्ति का विवरण तलाशने के लिए कहा गया था। इस बीच ही सीईओ लोकेश एम. ने संपत्ति की जानकारी मांगने से संबंधित गोपनीय पत्र वायरल करने पर एक कर्मचारी की सेवा समाप्त कर दी। इसके अलावा सीईओ ने सभी कर्मचारियों को सख्त हिदायत दी है कि अथॉरिटी की गोपनीय सूचना लीक नहीं की जाए। अगर कोई कर्मचारी अथॉरिटी की छवि खराब करेगा तो उसके खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा।

क्या है मामला
प्रयागराज पुलिस ने अतीक अहमद, अतीक की पत्नी शाइस्ता, अशरफ की पत्नी जैनम और अतीक के पुत्र अली, उमर, असद, एहजम और आबान की संपत्ति का विवरण तलाशने के लिए कहा गया था। बताया जा रहा है कि जानकारी हासिल करने के बाद इन संपत्तियों को सरकार की ओर से नीलाम किया जाएगा। सीईओ के निर्देश पर अतीक की संपत्तियों की तलाश में नोएडा प्राधिकरण पिछले एक हफ्ते से जुटी हुई है। वर्क सर्किल भी अपने-अपने क्षेत्रों में जांच कर रहे हैं। इस बीच मंगलवार को प्रयागराज पुलिस की ओर से आया पत्र वायरल हो गया।

इस कर्मचारी पर लगा आरोप
इस मामले को सीईओ डॉ. लोकेश एम ने गंभीरता से लिया। तीन दिन के अंदर ओएसडी देवेंद्र प्रताप और डीजीएम सिविल से प्राप्त रिपोर्ट में यह पाया गया कि उपमहाप्रबंधक कार्यालय में तैनात मुकुल तिवारी ने यह पत्र लीक किया है। मुकुल श्रमशक्ति आपूर्तिकर्ता के माध्यम से प्राधिकरण में कार्यरत था। ऐसे में सीईओ ने इसकी सेवा समाप्त कर दी। सूत्र बताते हैं कि ऐसा ही पत्र ग्रेटर नोएडा और यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्रा​धिकरण को भी भेजा गया है। बता दें, अतीक अहमद के नाम पर आया पत्र और खबर सबसे पहले आपका पसंदीदा न्यूज़ पोर्टल ट्राईसिटी ने प्रकाशित किया था।

नोएडा अथॉरिटी में किया था कांड
एक वक्त ऐसा था, जब अतीक की सत्ता में जबरदस्त पैंठ थी। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री कार्यालय में उसका सीधा दखल हुआ करता था। उस वक्त अतीक अहमद की तूती पूरे उत्तर प्रदेश में बोल रही थी। अतीक अहमद ने नोएडा में एक ऐसी घटना को अंजाम दिया था, जिसे आज तक याद किया जाता है। अतीक अहमद ने अपना नाजायज काम करवाने के लिए नोएडा अथॉरिटी के तत्कालीन चेयरमैन पर न केवल दबाव बनाया, बल्कि उनके घर में घुसकर उन्हें बंधक बना लिया था। बाद में यह मामला तत्कालीन मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव के सामने पहुंचा था। अमर सिंह ने अतीक अहमद को लखनऊ बुलाकर मुलायम सिंह यादव के सामने फटकार लगाई थी।

पुलिस हिरासत में हुई थी अतीक की हत्या
अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की 15 अप्रैल 2023 की रात प्रयागराज में करीब साढ़े 10 बजे ताबड़तोड़ फायरिंग कर हत्या कर दी गई थी। वारदात को उस दौरान अंजाम दिया गया, जब दोनों को प्रयागराज के कॉल्विन अस्पताल ले जाया जा रहा था। वारदात के बाद पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए तुरंत तीनों हमलावरों बांदा निवासी 22 वर्षीय लवलेश तिवारी, हमीरपुर निवासी 23 वर्षीय मोहित उर्फ सन्नी को गिरफ़्तार किया है।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.