नोएडा प्राधिकरण ने आम्रपाली के 11 हजार परिवारों का सपना किया पूरा, किसी को समस्या है तो ऐसे करें समाधान

अच्छी खबर : नोएडा प्राधिकरण ने आम्रपाली के 11 हजार परिवारों का सपना किया पूरा, किसी को समस्या है तो ऐसे करें समाधान

नोएडा प्राधिकरण ने आम्रपाली के 11 हजार परिवारों का सपना किया पूरा, किसी को समस्या है तो ऐसे करें समाधान

Google Image | आम्रपाली ग्रुप

Noida News : नोएडा प्राधिकरण घर खरीदारों को उनका आशियाना दिलाने के लिए लगातार प्रयास कर रहा है। रिपोर्ट के मुताबिक, आम्रपाली ग्रुप के कुल 38,000 घर खरीदारों में से अब तक 11,000 से अधिक लोगों को अपना घर मिल चुका हैं। आम्रपाली ग्रुप के घर खरीदारों को पूरा भुगतान करने पर जल्द से जल्द फ्लैट दिया जा रहा है। बीते शुक्रवार को आम्रपाली मामलों में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई। जिसमें इस बात को कहा गया कि अभी तक 11,000 से अधिक लोगों को उनका घर मिल चुका है।

काफी खरीदारों को नोटिस जारी
सुप्रीम कोर्ट की पीठ ने सुनवाई करते हुए कहा फ्लैटों के पूरा भुगतान प्राप्ति के बाद ही घर खरीदारों को सौंपे जाएं। वरिष्ठ अधिवक्ता आर वेंकटरमणि ने फंड का ब्योरा देते हुए कहा कि फोरेंसिक ऑडिटर्स ने घर खरीदारों से वसूल की जाने वाली राशि के रूप में 3870.38 करोड़ रुपए का आंकड़ा दिया है, लेकिन क्रॉस-चेकिंग के बाद उन्होंने पाया है कि प्राप्य राशि 3014 करोड़ रुपए ही है। वेंकटरमणि ने कहा कि 22,701 घर खरीदारों से 3014 करोड़ में से अब तक 1275 करोड़ रुपए प्राप्त हुए हैं और शेष राशि 7939 खरीदारों से प्राप्त की जानी है। खरीदारों को नोटिस जारी किया गया है।

11, 12 और 13 अक्तूबर को बैठेगी होगी
घर खरीदारों की ओर से पेश हुए अधिवक्ता एमएल लाहोटी ने पीठ को बताया कि 1970 डिफॉल्टर्स हैं, जिन्होंने नोटिस के बावजूद अपना बकाया नहीं चुकाया है। उनके फ्लैट को नीलामी के जरिए बेचने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि 5229 बिना बिके फ्लैटों और 1164 बेनामी फ्लैटों को बेचकर धन जुटाया जा सकता है। सीजेआई ललित ने कहा कि वह आम्रपाली के तीन से चार प्रमुख मुद्दों से निपटना चाहेंगे। इन मामलों में 11, 12 और 13 अक्तूबर को बैठेगी। इन दिनों समस्याओं का समाधान किया जाएगा।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.