Noida News : ठंड में सड़क पर रात गुजारने वाले लोगों को राहत देने के लिए नोएडा प्राधिकरण ने छह स्थानों पर रैन बसेरे का निर्माण किया है। यहां अलग-अलग वर्क सर्किल में रैन बसेरा बनाए गए हैं। इनमें महिला और पुरुषों के रुकने के लिए अलग-अलग व्यवस्था की गई है। इनके लिए यहां पीने के लिए पानी, शौचालय की व्यवस्था रहेगी। यहां पर खाना भी दिया जाएगा। आने वाले दिनों में जरूरत पड़ने पर कुछ और रैन बसेरे शुरू करने की योजना है।
निशुल्क व्यवस्था
नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों ने बताया कि रैन बसेरा की जानकारी के लिए भी अनाउंसमैंट कराया जा रहा है। बतौर इनकी रात और दिन में मॉनिटरिंग की जा रही है। रैन बसेरों में गद्दे, कम्बल, स्वच्छ पेयजल, स्वच्छ शौचालय की निशुल्क व्यवस्था की गई है। प्रतिदिन सेनिटाइजेशन नियमित रूप से कराया जाएगा। हैंड सेनिटाइजर की भी पर्याप्त व्यवस्था की गई है।
आने वाले लोगों का रखा जाएगा रिकॉर्ड
नोएडा प्राधिकरण के सीईओ डॉ लोकेश एम ने बताया कि रैन बसेरों में एक-एक केयर टेकर को भी तैनात किया गया है। इसका नम्बर रैन बसेरों के गेट पर लिखा गया है। रात्रि में रैन बसेरे की सुरक्षा के एक-एक चैकीदार भी तैनात किया है। यहां आने जाने वाले लोगों का पूरा रिकार्ड भी रखा जा रहा है। ताकि कोई अराजक तत्व यहां न आए। रैन बसेरे के आसपास शीतलहर से बचाव के लिए प्रतिदिन अलाव जलाने की भी व्यवस्था की गई है।