नोएडा प्राधिकरण ने कमर्शियल प्लॉट की स्कीम लॉन्च की, 29 अगस्त तक करें आवेदन

BREAKING: नोएडा प्राधिकरण ने कमर्शियल प्लॉट की स्कीम लॉन्च की, 29 अगस्त तक करें आवेदन

नोएडा प्राधिकरण ने कमर्शियल प्लॉट की स्कीम लॉन्च की, 29 अगस्त तक करें आवेदन

Tricity Today | सीईओ ऋतु महेश्वरी

Noida News : नोएडा में कॉमर्शियल प्लॉट (Commercial Plots) की राह देख रहे लोगों के लिए बड़ी खबर है। नोएडा विकास प्राधिकरण (Noida Development Authority) ने आज से शहर के सेक्टर-1 से लेकर होजरी कंपलेक्स तक के तमाम सेक्टरों में कमर्शियल प्लॉट की स्कीम जारी कर दी है। 29 अगस्त तक इन प्लॉट के लिए आवेदन किए जा सकेंगे। उसके बाद तिथि निर्धारित कर लकी ड्रॉ के जरिए आवंटन किया जाएगा। हालांकि 26 अगस्त शाम 5:00 बजे तक आवेदकों को ऑनलाइन भुगतान करना होगा। 

इन सेक्टर में मिलेगा प्लॉट
नोएडा प्राधिकरण की सीईओ ऋतु महेश्वरी (CEO Ritu Maheshwari IAS) ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना के अगुवाई में नोएडा प्राधिकरण ने शहर के तमाम सेक्टर में कमर्शियल प्लॉट की स्कीम लॉन्च कर दी है। इसके तहत सेक्टर-1, 12, 16, 18, 20, 22, 27, 31, 36, 39, 40, 52, 63, 64, 69, 70, 71, 80, 82, 84ए होजरी कॉम्प्लेक्स और सेक्टर-112 में कमर्शियल प्लॉट आवंटित किए जाएंगे। पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन रखी गई है। 

26 अगस्त तक करें भुगतान
आवेदकों को नोएडा प्राधिकरण की वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना होगा। प्लॉट के साइज के मुताबिक नॉन रिफंडेबल और नॉन एडजेस्टेबल अमाउंट का भुगतान करना होगा। प्राधिकरण को प्लॉट के साइज के मुताबिक बुकिंग राशि 26 अगस्त शाम 5:00 बजे तक मिल जाना चाहिए। उसके बाद किए गए किसी भी भुगतान को स्वीकार नहीं किया जाएगा। न ही उसे ड्रॉ में शामिल किया जाएगा। सेक्टर-22, सेक्टर-36 और सेक्टर-84 होजरी कॉम्प्लेक्स में सबसे ज्यादा कमर्शियल प्लॉट उपलब्ध है। प्राधिकरण ने एचडीएफसी बैंक के साथ साझेदारी में इस योजना को जारी किया है। प्रक्रिया आज से शुरू हो गई है और 29 अगस्त तक की जा सकेगी।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.