नोएडा के काबिल और ईमानदार अफसर राजीव त्यागी का तबादला, राजनीति और ईर्ष्या के हुए शिकार

Noida Authority : नोएडा के काबिल और ईमानदार अफसर राजीव त्यागी का तबादला, राजनीति और ईर्ष्या के हुए शिकार

नोएडा के काबिल और ईमानदार अफसर राजीव त्यागी का तबादला, राजनीति और ईर्ष्या के हुए शिकार

Tricity Today | Rajiv Tyagi

Noida News : नोएडा प्राधिकरण से इस समय बड़ी खबर आ रही है। प्राधिकरण के प्रधान महाप्रबंधक राजीव त्यागी का तबादला हो गया है। शासन ने उन्हें तत्काल प्रभाव से प्रधान महाप्रबंधक के पद पर उत्तर प्रदेश राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण में अटैच कर दिया है। उत्तर प्रदेश शासन के अनुसचिव रजनीकांत पांडे की ओर से जारी शासनादेश में कहा गया है कि राजीव त्यागी प्रधान महाप्रबंधक को निर्देशित किया जाता है कि वे अपनी नवीन तैनाती स्थल पर तत्काल कार्यभार ग्रहण कर सूचना शासन को अवगत कराए। राजीव त्यागी प्राधिकरण अफसरों में आपसी राजनीति और ईर्ष्या के शिकार हुए हैं। दूसरी ओर शहर के लोग इस तबादले को सरकार का गलत फैसला करार दे रहे हैं।

त्यागी के तबादले के पीछे ईर्ष्या और राजनीति
राजीव त्यागी नोएडा प्राधिकरण में सबसे अहम पद पर प्रोजेक्ट विभाग में तैनात थे। अपने काम की बदैलत पिछले कई सालों से उनका नोएडा प्राधिकरण में काफी दबदबा रहा है। उनका कार्यकाल बेहतर रहा और उन्होंने नोएडा में तैनाती के दौरान कई माइलस्टोन विकास कार्य कराए। अंदाजा इस बात से लगया जा सकता है कि परियोजनाओं को रफ्तार देने के लिए शनिवार और रविवार को अवकाश होने के बावजूद वह सुबह सात बजे साइट पर पहुंच जाते हैं। लेकिन उनकी लोकप्रियता से उनके प्रतिद्वंदी उन्हें हमेशा कमजोर करने की नीयत से पीछे लगे रहे। तबादले के पीछे उनके प्रतिद्वंदियों का हाथ है।

स्वच्छ छवि और सजगता के लिए जाने जाते हैं राजीव
शहर के लोगों का मन्ना है कि राजीव त्यागी का कार्यकाल नोएडा में विकास के लिए जाना जाएगा। उन्होंने अपने कार्यकाल में नोएडा की सड़कों को गड्ढा मुक्त कराया और कई एलिवेटेड रोड का निर्माण कराया, बिजली, पानी, सड़क और सीवर से लेकर तमाम विकास कार्यों में वह दिन-रात जुटे रहते थे। अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि वह आधी रात भी व्हाट्सएप और ट्वीटर पर जनशिकायतों का जवाब देते और समस्याओं का निस्तारण करवाते नजर आते हैं। कोविड-19 पेंडेमिक के दौरान उन्होंने जान जोखिम में डालकर विकास योजनाओं की रफ्तार नहीं रुकने दी थी। लोगों का कहना है कि जहां नोएडा अथॉरिटी में अफसरों के कार्यकाल घोटालों और भ्रष्टाचार से भरे हैं, वहीं राजीव शहर के लोगों में अपनी स्वच्छ छवि और कार्यों के प्रति सजगता के लिए जाने जाते हैं।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.